आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
मौसम : जनवरी के पहले हफ्ते में फिर से आ सकती है एक और नयी कोल्ड वेव ,मौसम विभाग ने जताई  सम्भावना

मौसम

मौसम

मौसम : जनवरी के पहले हफ्ते में फिर से आ सकती है एक और नयी कोल्ड वेव ,मौसम विभाग ने जताई सम्भावना

मौसम//Rajasthan/Jaipur :

मौसम : "जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक और नया कोल्ड वेव का स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।" मौसम विभाग ने सम्भावना जताई | इसके साथ ही जानें राजस्थान में आज के मौसम के बारे में

आज सोमवार, 26 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं व करौली जिलों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में माइनस -1.5 डिग्री जबकि चूरू में 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरु जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया गया है। सबसे कम अधिकतम तापमान संगरिया, हनुमानगढ़ में 9.6 जबकि श्रीगंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कोल्ड वेव, सीवियर कोल्ड वेव, घना कोहरा व पाला पड़ने की परिस्थिति अगले 24 घंटों तक बनी रहेगी। हालांकि 28 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 28 दिसंबर से राज्य में घना कोहरा में भी कमी आने की संभावना है।*

 

 

 

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments