आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
Mann Ki Baat@100: पीएम मोदी बोले कि यह कार्यक्रम मेरे लिए पूजा और व्रत की तरह

प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने आज 100वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया

सामाजिक

Mann Ki Baat@100: पीएम मोदी बोले कि यह कार्यक्रम मेरे लिए पूजा और व्रत की तरह

सामाजिक//Rajasthan/Jaipur :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 100वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया। इस कार्यक्रम तो देश और दुनिया के करोड़ों लोगों ने ध्यान से सुना। भारत में विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के इंतजाम किये थे। इस 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई थी। सांसद, विधायक, मंत्री सब अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे। इस एपिसोड का आकाशवाणी पर जीवंत प्रसारण देशभर में 4 लाख केंद्रों पर हुआ।

यहां देखिये पीएम मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम का पूरी वीडियो

 

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को भारतीयों की भावनाओं को सभी के सामने लाने का जरिया करार दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी लेकिन ‘मन की बात’ के जरिए इसका समाधान निकला और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता सामने आया।

इस कार्यक्रम के पीएम ने कि इस प्रोग्राम ने महिला सशक्तीकरण से जुड़ी कई कहानियां कवर की है। इनमें छत्तीसगढ़ के देउरा गांव की महिला, टेराकोटा कप बनाने वाली तमिलनाडु की आदिवासी महिला, वेल्लेर झील का कायाकल्प करने वाली महिला। मन की बात कार्यक्रम ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कला का नायूब नमूना दिखाने वाले लोगों की कहानियों को दिखाया गया है। मन की बात कार्यक्रम ही था जिसमें खिलौने के उद्दोग को पुन: स्थापित करने में मदद मिली। इसमें आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया तक को प्रोत्साहित किया गया।

उन्होंने कहा, मेरा अटूट विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं G20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं। यह भी एक वजह है कि शिक्षा के साथ-साथ को विविध वैश्विक संस्कृति भी समृद्ध करने के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है।

.यहां पढ़िये पीएम मोदी के 100वें मन की बात क्रार्यक्रम का मूलपाठ

Press Information Bureau (pib.gov.in)

 

 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments