आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
महाठग सुकेश ने दिखाई महादरियादिली ...ओडिसा ट्रेन हादसा पीड़ितों को 10 करोड़ दान देने की पेशकश की रेलमंत्री से 

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से रेल मंत्री को पत्र लिखकर ओडिसा ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने की पेशकश की

अजब-गजब

महाठग सुकेश ने दिखाई महादरियादिली ...ओडिसा ट्रेन हादसा पीड़ितों को 10 करोड़ दान देने की पेशकश की रेलमंत्री से 

अजब-गजब//Delhi/ :

ओडिसा ट्रैन हादसे ने महाठग सुकेश को हिला कर रख दिया है। यही कारन है कि चंद्रशेखर ने जेल से एक बार फिर पत्र लिखा है। सुकेश ने ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने की पेशकश की है। रेल मंत्री को पत्र लिखकर सुकेश ने दान करने की अनुमति मांगी है। 

कॉनमैन सुकेश ने ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने की पेशकश की है। उसने  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मदद की अपनी इच्छा जाहिर की है। पत्र में कहा गया है कि वो 10 करोड़ रुपये का दान देना चाहता है। सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। उस पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। 

रेल मंत्री को पत्र लिखकर सुकेश  ने दान करने की अनुमति मांगी है. सुकेश ने लिखा, यह दान मेरे व्यक्तिगत फंड से दिया जाएगा. यह पैसा मेरी वैध कमाई का है, जिस पर टैक्स दिया गया है.  इसलिए 10 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ इस पैसे पर फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का दस्तावेज भी दे दूंगा.

उसने कहा, ‘सरकार तो प्रभावितों को सारी जरूरी मदद मुहैया करवा ही रही है, लेकिन एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक के तौर पर मैं भी अपने फंड से 10 करोड़ रुपये का दान देना चाहता हूं ताकि खासकर उन परिवारों, बच्चों, भविष्य के हमारे उन युवाओं की पढ़ाई का खर्च उठाया जा सके जिन्होंने अपने प्रियजनों /पालने वालों को खो दिया है।’ चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि उसका दिये पैसे से बच्चों की पढ़ाई ही सुनिश्चित की जाए। वो चाहे स्कूल, हाई स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई, जो भी हो।

चंद्रशेखर ने कहा कि दक्षिण भारत के सभी पांच राज्यों में उसकी कई संस्थाएं काम कर रही है। उसने चिट्ठी में लिखा, ‘मेरे श्रद्धा फाउंडेशन, चंद्रशेखर कैंसर फाउंडेशन, एलएस एजुकेशन स्वास्थ्य, शिक्षा और मुख्य रूप से जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराते हैं ताकि किसी को भूखा नहीं सोना पड़े।’ 

उसने रेल मंत्री से दान की रकम स्वीकार करने की अपील की। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, ‘सर, मेरा सादर अनुरोध है कि मेरा मकसद पूरा करने के लिए दान  की रकम को स्वीकार करें और कृपया हमें संबंधित विभाग के डीटेल मुहैया कराएं। डिमांड ड्राफ्ट तैयार करना होगा ताकि इसे प्राथमिकता के आधार पर जमा किया जा सके।’

 गौरतलब है कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए एक भयानक ट्रिपल-ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार 288 यात्रियों की जान चली गई जबकि 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments