आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव 2024 : छह राज्यों और दो केंद्र शासित की 49 सीटों पर पांचवें चरण के लिए आज मतदान जारी

लोकसभा चुनाव 2024 : छह राज्यों और दो केंद्र शासित की 49 सीटों पर पांचवें चरण के लिए आज मतदान जारी

चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 : छह राज्यों और दो केंद्र शासित की 49 सीटों पर पांचवें चरण के लिए आज मतदान जारी

चुनाव//Maharashtra/Mumbai :

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया।

सुबह 11 बजे तक 23.66 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 32.70 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 15.93 फीसदी दर्ज किया गया।

ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण में 35 सीटों पर 6.99 प्रतिशत, झारखंड की गांडे विधानसभा सीट पर 10.37 प्रतिशत और लखनऊ पूर्व में 10.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश के महोबा में सीआरपीएफ के एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस चरण के 615 उम्मीदवारों में से 23 फीसदी या 159 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 227 या 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। उनके पास 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है। केवल एक उम्मीदवार ने शून्य संपत्ति घोषित की है।

इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उनके पास 212 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

चौथे चरण में 543 लोकसभा सीटों में से 380 पर मतदान हुआ। कुल 429 सीटों पर 20 मई तक मतदान होगा। शेष दो चरणों में 114 सीटों के लिए मतदान होगा।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments