आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव- 2024 कार्य में लगे 3.84 लाख कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों द्वारा मतदान की सुविधा,तीसरे दिन तक 53,020 मत डले

घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है

चुनाव

लोकसभा चुनाव- 2024 कार्य में लगे 3.84 लाख कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों द्वारा मतदान की सुविधा,तीसरे दिन तक 53,020 मत डले

चुनाव//Rajasthan/Jaipur :

लोकसभा आम चुनाव-2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से होम वोटिंग की शुरुआत हुई थी । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोक सभा आम चुनाव- 2024 की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर आज तीसरे दिन तक 53,020 मत डाले गए । इन में से अब तक 30,513  पुलिसकर्मी, 8345  RAC,  484 GRP, 13,671 मतदान कर्मी तथा 7  प्राइवेट ( ड्राइवर्स ) द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया । 

 

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि  प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक फेज 1 तथा 25 अप्रैल तक फेज 2 लोक सभा क्षेत्रों में विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में शुक्रवार को होम वोटिंग के तीसरे दिन तक 16686 बुजुर्ग तथा 5714 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है। 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27,443 वरिष्ठ नागरिक और 9,115 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी। 

सर्वाधिक मताधिकार जयपुर लोक सभा क्षेत्र में किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

कई दिव्यांग मतदाताओं ने किया पहली बार मतदान—

प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में विशेष मतदान दलों ने पूरी सक्रियता के साथ शनिवार सुबह 9 बजे से होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर-घर जाना प्रारम्भ किया। तीन दिन में सर्वाधिक मतदान 3,313 जयपुर लोकसभा निर्वाचन  क्षेत्र में  हुआ है ।
 
अब तक चार दिवस में 314 मतदाता मृत्यु हो जाने से तथा 789 मतदाता घर पर नहीं होने की वजह से वोट नहीं डाल सके। इन 789 मतदाताओं के लिए मतदान दल एक बार दोबारा 15-16 अप्रैल को मतदान कराने जाएगा ।

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड का वितरण भी किया जा रहा है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments