आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
यू ट्यूब देखकर सीखी डकैती... लूट की रकम से गर्लफ्रेंड संग रंगरैलियां

क्राइम

यू ट्यूब देखकर सीखी डकैती... लूट की रकम से गर्लफ्रेंड संग रंगरैलियां

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

जयपुर में दो दिन पहले 4 मई को दिनदहाड़े बैंक लूट मामले में पुलिस ने 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गया कैश (5.66 लाख), लाइसेंसी पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है। 

जयपुर में बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में कई  चौकाने वाले खुलासे किए हैं। बदमाशों ने बताया कि योजना बनाते समय उन्होंने यूट्यूब पर लूट के तरीकों से संबंधित वीडियो देखे थे। इतना ही नहीं, लूट करने से पहले दोनों ने पास की ही दुकान से शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद बैंक पहुंचे थे। दोनों आरोपियों से संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में पुलिस लगी है।
शनिवार शाम जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने लूट का खुलासा किया। एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया- बैंक लूट मामले में सुभाष मीणा (25) पुत्र गोविन्द मीणा निवासी जमवारामगढ़ आंधी और गिर्राज मीणा (27) पुत्र नाथूराम मीणा निवासी गांव सांगावाला, आमेर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों दोस्त हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में यूज पिस्टल, चाकू और बाइक बरामद कर ली है।
ऑनलाइन पेमेंट करने के कारण फंसे
एडि. डीसीपी (नॉर्थ-प्रथम) सुमन चौधरी ने बताया- वारदात से एक रात पहले (3 मई) दोनों बदमाश बैंक आए थे। रात में बैंक के बाहर लगे कैमरे और सायरन का वायर काटकर चले गए। अगले दिन बैंक लूटने से पहले दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों बदमाशों ने शराब पार्टी की थी। वारदात स्थल से करीब 150 मीटर पहले दुकान से शराब खरीदी थी। उसके बाद शॉपकीपर को ऑनलाइन फोन-पे के जरिए पेमेंट किया था। शराब पार्टी कर दोनों बदमाश दोपहर करीब 2ः40 बजे बैंक पहुंचे। शराब के नशे में दोनों बदमाश ढाई मिनट में बैंक से 5.66 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
लीड मिली तो बदमाशों तक पहुंचे
सुमन चौधरी ने बताया- घटना के बाद बदमाशों के आने-जाने का रूट चार्ट बनाया गया था। भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए ग्रामीण रूट अपनाया था। बैंक लूट से पहले आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में बाइक सवार बदमाशों की पहचान हो गई। शराब दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट करने की भी जानकारी सामने आई थी। शॉपकीपर से मोबाइल नंबर लेकर दोनों बदमाशों को ट्रेस कर पकड़ा गया।
दूसरा बदमाश सीकर से पकड़ा गया
सुमन चौधरी ने बताया- मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों बदमाशों को चिन्हित किया गया। शुक्रवार देर रात चंदवाजी दिल्ली रोड से गिर्राज मीणा को पकड़ा गया। तलाश में लाइसेंसी रिवॉल्वर व लूटा हुआ कैश उससे बरामद हो गया। पूछताछ में सामने आया कि शुक्रवार को ही बस से सुभाष सीकर गया है। पुलिस की एक टीम को तुरंत सीकर रवाना किया गया। शनिवार सुबह करीब 5 बजे सीकर के एक होटल में दबिश देकर सुभाष को पकड़ा गया। होटल के कमरे में उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी। लड़की के परिजनों को बुलाकर हवाले कर सुभाष को अरेस्ट कर जयपुर लाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
सुमन चौधरी ने बताया- दोनों लुटेरे छोटा-मोटा काम करते हैं। दोनों ने बैंक लूटने का प्लान बनाया। बैंक लूटने के तरीकों को जानने के लिए यूट्यूब वीडियो देखे। बैंक लूट-डकैती के करीब एक दर्जन से अधिक वीडियो देखने के बाद लूट की पूरी प्लानिंग की। लूटा कैश और हथियार एक जगह पर छिपाकर दोनों अलग-अलग जगह फरारी काटने के लिए चले गए। पुलिस बदमाशों के पास मिले रिवॉल्वर की जांच कर रही है। आखिर यह रिवॉल्वर किसके नाम है। बताया जाता है कि कानपुर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में यह रिवॉल्वर बनी है। दोनों कितने पढ़े-लिखे हैं, किस तरह के परिवार से ताल्लुक रखते हैं, कोई आपराधिक रिकॉर्ड है कि नहीं, इसकी जांच चल रही है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments