आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की परेशानियां बढ़ीं, दिल्ली पुलिस ने जो़ड़ी नयी धारा

क्राइम

केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की परेशानियां बढ़ीं, दिल्ली पुलिस ने जो़ड़ी नयी धारा

क्राइम //Delhi/New Delhi :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक  दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार के विरुद्ध ‘सबूत मिटाने और झूठी जानकारी देने’ के लिए भारतीय दंड संहिता की नयी धारा भी जोड़ी है। बता दें कि बिभव पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के साक्ष्य को मिटाने या अपराधी को बचाने के लिए गलत सूचना देना) जोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि धारा 201 के अंतर्गत मामले में सबसे बड़े अपराध के लिए दी गई सजा के छठे हिस्से के बराबर कारावास का प्रावधान है। बिभव  कुमार के विरुद्ध 16 मई को भारीतय दंड संहिता दंसं के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें महिला को आपराधिक धमकी, हमला या बल प्रयोग और गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित धाराएं शामिल हैं। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने आरोप लगाया था कि जब वह केजरीवाल से मिलने गई थीं तब कुमार ने उन पर हमला किया और मारपीट की।

इससे पहले दिल्ली की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन पर गंभीर आरोप लगे हैं और उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका है। कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है। उन्हें पिछले शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments