आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
कपिल पाजी किडनैप !! गौतम गंभीर के खलबली मचा देने वाले इस वीडियो की ये है सच्चाई..

गौतम गंभीर ने विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के अपहरण का वीडियो शेयर कर खलबली मचा दी  

स्पोर्ट्स

कपिल पाजी किडनैप !! गौतम गंभीर के खलबली मचा देने वाले इस वीडियो की ये है सच्चाई..

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

गौतम गंभीर ने अपने एक्स प्रोफाइल पर वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो  रहा है, साथ ही लोगों में बैचैनी भी पैदा कर रहा है। गंभीर ने एक वीडियो शेयर कर गंभीर सवाल पूछा कि क्या विश्व कप विजेता कप्तान का अपहरण हुआ था या नहीं? गंभीर ने अपने एक्स प्रोफाइल पर पोस्ट किया- क्या किसी और को भी यह क्लिप मिला है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं हैं और कपिल पाजी ठीक हैं! 

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वीडियो में दिखने वाला शख्स आखिर है कौन ,इस बात कीपुष्टि करने की कोशिश की है।  लेकिन सोशल मीडिया पर कपिल देव के फैंस इसे एक विज्ञापन होने का दावा कर रहे हैं।ऐसा वीडियो पोस्ट करने पर गौतम गंभीर की काफी आलोचना की जा रही है। <

/p>

कुछ मीडिया हाउस ने इस बारे में जांच की तो में वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है। सबसे पहले वीडियो को लेकर गूगल पर अलग अलग कीवर्ड सर्च किए,इस बाबत कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वीडियो की सच्चाई बताई गई हो। फिर कपिल देव के सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला। पर ऐसे वीडियो से सम्बंधित कुछ भी नहीं हाथ लगा । इसके बाद हमने कपिल देव के मैनेजर राजेश पूरी से संपर्क किया गया।  उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया। राजेश पूरी ने मीडिया से बातचीत में बताया, 

“सोशल मीडिया पर हाथ बांधे कपिल देव का जो वीडियो शेयर किया गया है वो एक विज्ञापन का हिस्सा है। कपिल देव को किसी ने किडनैप नहीं किया है। वे पूरी तरह से सेफ हैं। ”

 इससे साफ है कि कपिल देव के किडनैप होने का भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

बता दें कपिल देव 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान थे। वे अपनी बेबाक राय को लेकर जाने जाते हैं। हाल ही में उन्हें वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में देखा गया था। 

इसे कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है। लोग गंभीर के वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नज़र आ रहे हैं। प्रशंसकों ने कॉमेंट्स करके कहा कि यह एक विज्ञापन हो सकता है, जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। कुछ ऐसा भी कह रहे है कि विज्ञापन के लिए इस तरह का वीडियो शूट करना ठीक नहीं।तो वहीं कई यूजर्स  गौतम गंभीर को ही भला-बुरा कह रहे हैं।  उन पर एक तरह से पैनिक फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।  इसके अलावा कई यूजर्स कपिल देव की सलामती को लेकर चिंता भी जता रहे हैं। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments