आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
जया बच्चन की एक हरकत से राज्य सभा में मचा बवाल  तो लोग बोले, बिग बी..तमीज सिखाओ इन्हे..!

राजनीति

जया बच्चन की एक हरकत से राज्य सभा में मचा बवाल तो लोग बोले, बिग बी..तमीज सिखाओ इन्हे..!

राजनीति//Delhi/New Delhi :

दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल व्यवहार को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। अब एक बार फिर से जया बच्चन का राज्यसभा से एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में जया बच्चन राज्यसभा में सभापति को गुस्सा दिखाती और हंगामा करती नज़र आ  रही हैं। इस बर्ताव के लिए जया बच्चन को सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर चौहत्तर वर्षीय राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसी महीने की 9 तारिख का यह वीडियो उच्च सदन में चल रही कारवाही के दौरान का है। सदस्यों के शोर के बीच पीली साड़ी में जया बच्चन वेल के पास से गुजरने लगीं और गुस्से गुस्से में सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तरफ उंगली का इशारा कर कुछ कहती दिखायीं दीं। जैसे ही वीडियो ट्विटर पर आया,यूज़र्स ने जया बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया 

जब तक मर्यादा की " रेखा " रहेगी..जया उसको क्रॉस करेगी
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जया बच्चन ने फिर अहंकार दिखाया और संसद में सभी मर्यादा की रेखा पार की #JayaBachchan।"
एक यूज़र ने तो यह तक लिख डाला की जब तक मर्यादा की " रेखा " रहेगी, जया उसे क्रॉस करती रहेगी।


इसी तरह एक यूज़र ने लिखा कि जया बच्चन जैसी गुस्सैल लेडी को सालों तक झेलने के लिए अमिताभ बच्चन को अवार्ड मिलना चाहिए। तो वही दूसरे ने लिखा कि इन्हे अपने हस्बैंड अमिताभ बच्चन से अच्छे व्यवहार कि ट्रेनिंग लेनी चाहिए। 

राजनेता  भी ट्रोल करने में पीछे नहीं 
चूँकि जया सपा से ताल्लुक रखती हैं इसलिए भाजपा के सांसदों ने भी घेर लिया। बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने तंज कसते हुए लिखा, 'जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए। युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है।' कई भाजपा नेताओं ने लिखा है कि राज्यसभा सांसद जया बच्चन की तमीज देखिए। बृजेश राय ने कहा, 'जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेतीं।' 

सदन प्रमुख भारत के उपराष्ट्रपति भी 
लड्डू यादव ने तो जया बच्चन की क्लास ही लगा दी , 'क्या यह राज्यसभा की गरिमा का उल्लंघन नहीं है? जया बच्चन याद रखिए ये सदन है घर नहीं और जिसे आप उंगली दिखा रही हैं वह भारत के उपराष्ट्रपति हैं।'
जया बच्चन के इस रवैये की तुलना प्रधानमंत्री मोदी की उस तस्वीर से भी हो रही है जिसमें वह संसद की सीढ़ियों पर नतमस्तक करते दिखे थे। 

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन को लेकर कोई विवाद पैदा हुआ है। कभी वह कैमरामैन पर भड़क जाती हैं तो कभी आम लोगों पर अपना गुस्सा उतार देती हैं लेकिन लोकतंत्र के मंदिर में उनके इस बर्ताव को घमंड से भरा और अमर्यादित बता रहे हैं।सोशल मीडिया पर #जया_बच्चन और #jayabachchan ट्रेंड हो रहा है। हालांकि ये सब तब हुआ, जब सभापति सभी सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने के लिए कह रहे थे।वीडियो में यह समझ में नहीं आता कि जया क्या कह रही थीं। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments