आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रात 12:39 बजे तक यानी गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 , आज है द्वितीया तिथि का श्राद्ध
जम्मू-कश्मीरः आतंकियों से दो मुठभेड़, बारामूला में 3 आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद

सेना

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों से दो मुठभेड़, बारामूला में 3 आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद

सेना//Jammu and Kashmir/Srinagar :

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले बारामूला में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है। बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे और दो अन्य घायल हैं। दोनों जगहों पर सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है।

शुक्रवार को किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छात्रू इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शामिल हैं। दो अन्य गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया।

छात्रू इलाके के नायद गांव के ऊपरी इलाके के पिंगनाल दुग्गदा जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शाहपुरशाल चलाया था। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार जवान घायल हो गए। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

मुठभेड़ शुरू होने के बाद किश्तवाड़ और डोडा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और सुरक्षा बलों द्वारा जगह-जगह औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, किश्तवाड़ में पिछले काफी समय से कुछ आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। कुछ समय पहले पडिहारना के नवनटु इलाके में भी आतंकी देखे गए थे, जहां दोनों तरफ गोलीबारी हुई थी, लेकिन आतंकी भागने में सफल हो गए थे।

दो दिन पहले उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह घटना पीएम मोदी के दौरे से पहले हुई है। 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण है, और खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की कोशिश चुनाव में हिंसा फैलाने की है।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments