आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बड़ा खुलासा, टेलीग्राम पर चल रहा था ‘सामु’, सीरिया से ऑनलाइन जुड़ते थे आईएस हैंडलर

क्राइम

बड़ा खुलासा, टेलीग्राम पर चल रहा था ‘सामु’, सीरिया से ऑनलाइन जुड़ते थे आईएस हैंडलर

क्राइम //Uttar Pradesh /Lucknow :

वजीहुद्दीन छात्रों को टेलीग्राम एप में चलने वाले ग्रुप के जरिए धार्मिक दलीलें देकर देश में शरिया कानून की स्थापना की मुहिम में शामिल होने के लिए उकसाता था।

यूपी एटीएस ने अपने जांच पड़ताल में बड़ा खुलासा किया है। आईएस हैंडलर वजीहुद्दीन यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को उकसाने के लिए टेलीग्राम एप का सहारा लेता था। इसके लिए टेलीग्राम में संगठन बनाया गया था। वजीहुद्दीन छात्रों को इसके जरिए धार्मिक दलीलें देकर देश में शरिया कानून की स्थापना की मुहिम में शामिल होने के लिए उकसाता था। 
वजीहुद्दीन का सीधा संपर्क सीरिया में बैठे आईएस के हैंडलर्स से था, जो अक्सर टेलीग्राम के जरिए होने वाली बैठकों में शामिल होते थे। एटीएस के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वजीहुद्दीन और उसके संपर्क में आए कट्टरपंथी युवा सीरिया, पाकिस्तान या अन्य किसी खाड़ी देश में तो नहीं गये थे। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments