आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बालाकोट में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी किये ढेर

सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से साभार

सेना

बालाकोट में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी किये ढेर

सेना//Jammu and Kashmir/Srinagar :

आतंकियों के विरुद्ध शनिवार, 7 जनवरी को देर रात शुरू की गई कार्रवाई में रविवार, 8 जनवरी की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों को सफलता मिली। सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में सेना को संदिग्ध गतिविधि नजर आई। इस पर सीमा पर मुस्तैद सैनिकों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और आवाज लगाकर संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन, इसके जवाब में फायरिंग होने लगी तो भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी गई जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि इन दोनों आतंकियों को सीमा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने ही मारा है। बताया जा रहा है कि बीजी सेक्टर में बालाकोट के डेरी डब्सी इलाके में नियंत्रण रेखा के एक अग्रिम स्थान पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सेना की ओर से कार्रवाई को अंजाब दिया गया। दो आतंकियों को मारा जाना सेना के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि यह कार्रवाई हाल ही में हिंदुओं की हत्याओं के बाद हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर छह हिंदुओं की हत्याओं से इलाके में आक्रोश है और हिंदू संगठन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पिछले रविवार यानी नये साल के पहले दिन ही एक हिंदू परिवारों के घरों में बंदूकधारियों ने घुसकर पांच लोगों को मार डाला था। इसके ठीक एक दिन बाद, उन्हीं घरों के पास हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए। इसके बाद राजौरी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये क्योंकि लोगों ने सुरक्षा चूक के लिए स्थानीय प्रशासन को दोषी ठहराया है। जम्मू और कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)  और भारतीय सेना ने हत्याओं के बाद आतंकवादियों की तलाश शुरू की थी। हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर एल-जी मनोज सिन्हा ने कहा था, 'मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें सजा नहीं मिलेगी।'

You can share this post!

author

chandra

By News Thikhana

Comments

Leave Comments