आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से दूसरा  टी-20 मैच 16 रनों से जीतकर श्रृंखला पर कब्जा जमाया

स्पोर्ट्स

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टी-20 मैच 16 रनों से जीतकर श्रृंखला पर कब्जा जमाया

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Assam/Guwahati :

भारत ने गुवाहाटी में खेले गये रोमांच से भरपूर दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया। तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में 4 अक्टूबर को खेला जायेगा। लेकिन, यह मैच आपचारिकता भर होगा।

आज दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। यह फैसला उसे तब भारी पड़ा जब कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित ने 43 रन बनाये और राहुल 57 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद मैदान संभाला कोहली और सूर्यकुमार यादव ने। यादव ने  रन आउट होने से पूर्व 28 गेदों पर 61 रनों की पारी खेली। कोहली 49 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे। दिनेश कार्तिक ने 7 गेदों पर 17 रन बनाये। इस तरह भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में धीमी शुरुआत की। उसके कप्तान और ओपनर बल्लेबाज तेंबा बवुमा को अर्शदीप सिंह ने शून्य पर कोहली के हाथों कैच आउट कराया। तब दक्षिण अफ्रीका के केवल ऍ रन ही बने थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट रिली रूसो के रूप में शून्य के स्कोर पर ही गिरा। उन्हें अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। तीसरा विकेट एडन मराक्रम के रूप में गिरा। उन्होंने 33 रनों का योगदान दिया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को मैच मे वापस लाने की स्थिति में ला दिया। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट के नुकसान पर 221  रन बना सका। डिकॉक ने 69  रन बनाये और डेविड मिलर ने तो दूसरा टी-20 शतक पूरा करते हुए  106 रन बनाये। जबर्दस्त संघर्ष के बावजूद ्  दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल नहीं कर सका। 

You can share this post!

author

राकेश रंजन

By News Thikhana

Comments

Leave Comments