आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
भारत की स्वीटी बूरा ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में गोल्ड मेडल जीता

बॉक्सर स्वीटी बोरा ने जीता अपने वर्ग में स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स

भारत की स्वीटी बूरा ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में गोल्ड मेडल जीता

स्पोर्ट्स/बॉक्सिंग/Delhi/New Delhi :

 महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत की अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने चीन की वांग लीना को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है

बूरा इस मैच में पहले राउंड से ही वांग लीना पर हावी दिखीं और शुरुआत से ही वो आक्रामक नजर आईं।पूरे मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही।हालांकि शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया।। यहां पर भी स्वीटी के पक्ष में नतीजा आया और इस तरह से भारत को शनिवार को प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक मिल गया।

भारतीय मुक्केबाजी के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पहले भारत की युवा मुक्केबाज नीतू घणघस ने 48 किलो वर्ग के फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।फिर भारत की अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने चीन की वांग लिना को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। भारत की 2 अन्य मुक्केबाज खिलाड़ी निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन का रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा।भारत की 125 करोड़ जनता को इन दोनों से भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें हैं।अब ये देखना दिलचस्प होगा की ये दोनों स्टार मुक्केबाज स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।

स्वीटी बूरा हरियाणा राज्य के हिसार जिले से ताल्लुक रखती हैं। 10 जनवरी 1993 को एक किसान परिवार में जन्मीं स्वीटी बूरा राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी रही हैं। 2009 में अपने पिता की बात मानकर स्वीटी ने मुक्केबाजी में अपना करियर बनाने का ठाना।बता दें कि स्वीटी बूरा के पिता राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे हैं।स्वीटी ने बॉक्सिंग का अपना प्रशिक्षण हरियाणा में ही प्राप्त किया है।बीते नवंबर को जोर्डन में आयोजित हुई एशियन बॉक्सिंग चैपियनशिप में 81 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए स्वीटी बूरा ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments