आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
देश के धन्ना सेठ, जिनके पास है 1 अरब डॉलर से ज्यादा पैसा?

बिजनेस

देश के धन्ना सेठ, जिनके पास है 1 अरब डॉलर से ज्यादा पैसा?

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

देश में डॉलर बिलिनेयर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तीन साल में 43 लोग इस लिस्ट में जुड़ गए। इन लोगों की कुल नेटवर्थ एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंच चुकी है। पिछले तीन साल में देश में ऐसे रईसों की वेल्थ में 50ः तेजी आई है।

भारत की इकॉनमी दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में अमीरों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देश में 185 ऐसे लोग हैं जिनकी नेटवर्थ एक अरब डॉलर यानी करीब 8,400 करोड़ रुपये से अधिक है। इन लोगों की कुल नेटवर्थ एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंच चुकी है। पिछले तीन साल में देश में ऐसे रईसों की वेल्थ में 50 फीसदी की तेजी आई है। 
फॉच्र्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 185 बिलिनेयर्स की कुल नेटवर्थ 1.19 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 99.96 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। साल 2022 के मुकाबले इसमें 832 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस दौरान बिलिनेयर्स की संख्या भी 142 से बढ़कर 185 पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन रईसों की टोटल वेल्थ देश की नॉमिनल जीडीपी के 33.81 फीसदी के बराबर है। इस साल की लिस्ट में 29 नए नाम जुड़े हैं। इनमें जोहो कॉरपोरेशन के श्रीधर वेंबू, शेखर वेंबू और राधा वेंबू शामिल हैं। अग्रवाल कोल कॉरपोरेशन के विनोद कुमार अग्रवाल, अपर इंडस्ट्रीज के कुशल नरेंद्र देसाई और चैतन्य नरेंद्र देसाई, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी के महाबीर प्रसाद अग्रवाल और बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।
कौन है टॉप पर
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 125.15 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। गौतम अडानी 123.9 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। शापूरजी मिस्त्री और उनका परिवार 43.47 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर है। सावित्री जिंदल 33.06 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ देश की सबसे अमीर महिला हैं। इनके बाद शिव नाडर (32.85 अरब डॉलर), राधाकिशन दमानी (30.31 अरब डॉलर), दिलीप सांघवी एंड फैमिली (27.64 अरब डॉलर), सुनील बी मित्तल एंड फैमिली (27.54 अरब डॉलर), अजीम प्रेमजी (24.18 अरब डॉलर) और आदि गोदरेज एंड फैमिली (20.76 अरब डॉलर) का नंबर है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments