आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
23 साल में सिर्फ 3 फिल्मों में किया काम, फिर हाथ लगी ऐसी मूवी... 475 करोड़ का रच दिया इतिहास

मनोरंजन जगत

23 साल में सिर्फ 3 फिल्मों में किया काम, फिर हाथ लगी ऐसी मूवी... 475 करोड़ का रच दिया इतिहास

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

अनिल शर्मा को ‘गदर 2’ की कामयाबी ने चोटी का निर्देशक बना दिया है। किसी को यकीन नहीं था कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म इतनी बड़ी सफल साबित होगी। ‘गदर 2’ से अनिल शर्मा ने बेटे उत्कर्ष शर्मा की किस्मत भी चमका दी है। हालांकि, इससे पहले भी अनिल शर्मा ने बेटे को सोलो लॉन्च किया था, लेकिन सारी कोशिशें धरी की धरी रह गई थी। उस समय ऐसा लगा जैसे उत्कर्ष शर्मा का करियर खत्म हो गया, लेकिन 1 फिल्म से उत्कर्ष शर्मा की किस्मत बदल गई।

अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक चढ़ गया था। वो एक्टर तो बन ही गए हैं, लेकिन अब हीरो बनने के लिए कई सालों से कोशिश कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्कर्ष शर्मा ने 23 साल के करियर में सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है और तीनों फिल्में किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता अनिल शर्मा ने ही बनाई है। 5 साल पहले जब अनिल शर्मा ने सोलो हीरो के तौर पर उत्कर्ष को लॉन्च किया था, तो उन्हें मुंह की खानी पड़ गई थी। फिर उत्कर्ष शर्मा को वो फिल्म मिली, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। 
गदर में बने थे तारा सिंह के बेटे
अनिल शर्मा ने साल 2001 में फिल्म बनाई थी, जिसका टाइटल है, ‘गदर- एक प्रेम कथा’। इसमें उत्कर्ष शर्मा ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था। उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का रोल किया था। ‘गदर’ में उत्कर्ष ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।
जीनियस रही थी बुरी तरह फ्लाॅप
साल 2018 में अनिल शर्मा ने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बतौर हीरो फिल्म ‘जीनियस’ से लॉन्च किया। इसमें उत्कर्ष एक्शन अवतार में नजर आए थे और मूवी को भारी-भरकम बजट में बनाया गया था। अनिल शर्मा ना सिर्फ इस फिल्म के डायरेक्टर थे बल्कि उन्होंने मूवी को को-प्रोड्यूस भी किया था, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
25 करोड़ में बनी, 5 करोड़ कमाए
उत्कर्ष शर्मा की इस फिल्म से मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था। श्जीनियसश् बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। आपको यकीन नहीं होगा कि 25 करोड़ में बनी इस फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 5 करोड़ रुपये था। इसके बाद लगा कि अब उत्कर्ष शर्मा का करियर खत्म हो गया है। 
हाथ लगी गदर- 2 
इसके बाद उत्कर्ष शर्मा के हाथ ऐसी फिल्म लगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। यह मूवी कोई और नहीं बल्कि ‘गदर 2’ है। इसे अनिल शर्मा ने बनाया है। पिछले तीन हफ्ते से ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक 475 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। अब ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments