आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
जयपुर में आज बिना हेलमेट निकले तो चालान कटवाकर ही लौटोगे

पुलिस प्रशासन

जयपुर में आज बिना हेलमेट निकले तो चालान कटवाकर ही लौटोगे

पुलिस प्रशासन//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को पुलिस एक खास अभियान छेड़कर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहनचालकों को सबक सिखाने की तैयारी में है। 

प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों और सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त महानिदेशक यातायात वीके सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। संभावित दुर्घटना स्थलों को चिह्नित कर विभिन्न एजेसियों के साथ दुपहिया वाहन चालकों एवं सवारी की समन्वय स्थापित कर उनमें तकनीकी सुधार भी निरन्तर करवाये जा रहे हैं।
सिंह ने बताया कि ओवर स्पीडिंग के मई में 34 हजार 988 चालान सहित इस वर्ष कुल 58 हजार 580 चालान किए जा चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार 13 मई को भी यह सघन अभियान संभालित कर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी थी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments