आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आईसीसी ने पूरी टीम पर ले लिया ये बड़ा एक्शन

स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आईसीसी ने पूरी टीम पर ले लिया ये बड़ा एक्शन

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में डीएलसी के तहत 21 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही टीम के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में डीएलसी के तहत 21 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही टीम के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं। इस मैच के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आईसीसी ने भारी जुर्माना लगाया है। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे वजह क्या है।
पाकिस्तान पर आईसीसी का बड़ा एक्शन
पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां खेले गए विश्व कप के लीग मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से जीत दर्ज करके विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। 
आईसीसी ने दिया बयान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया, श्एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने पाया कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए हैं। इसके बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर यह जुर्माना लगाया। खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में तय ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो उसके खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। 
बाबर आजम ने स्वीकारी गलती

बाबर ने अपनी टीम का अपराध और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और रिचर्ड केटलबोरो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चैथे अंपायर जोएल विल्सन ने पाकिस्तान पर धीमी ओवर गति का आरोप लगाया था। पाकिस्तान के लिए इस मैच में फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग पारी खेली।
फखर जमान का तूफानी शतक
बारिश ने मैच में दो बार खलल डाला पहली बार बारिश होने के बाद 9 ओवर कम कर दिए गए। पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट मिला। इसके बाद एक बार फिर बारिश की वापसी हुई और मुकाबले खेला नहीं जा सका। डीएलसी के तहत पाकिस्तान को जीत मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान के 8 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। फखर जमान ने बेहतरीन शतक लगाते हुए 11 छक्के और 8 चैकों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने नाबाद 66 रन बनाए।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments