आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Fifa World Cup 2022 : ओपनिंग मैच में मेजबान Qatar को Ecuador ने 2-0 से रौंदा

Fifa World Cup 2022

फीफा विश्वकप 2022

Fifa World Cup 2022 : ओपनिंग मैच में मेजबान Qatar को Ecuador ने 2-0 से रौंदा

फीफा विश्वकप 2022//Delhi/New Delhi :

Qatar और Ecuador के बीच पहला मुकाबला एकदम एकतरफा रहा। Ecuador ने शुरुआत से ही तूफानी खेल खेला। 

मैच के तीसरे मिनट में ही Ecuador के कप्तान ने बॉल को गोल में दाल दिया था लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने इस गोल को खारिज कर दिया। जिसके बाद एननर वालेंसिया ने मैच के 16वें मिनट में कतर के गोलकीपर की गलती के कारण Ecuador को पेनाल्टी का मौका मिला और उन्होंने पहला गोल किया।

इसके बाद एननर वालेंसिया ने मैच के 31वें मिंट में दूसरा गोल दाग कर Ecuador की बढ़त को और मजबूत किया। पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद Ecuador ने डिफेंसिव खेलना शुरू कर दिया था और इसके बाद इस हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ।

दूसरे हॉफ में Qatar की टीम ने गोल करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन Ecuador के मुस्तैद डिफेन्स ने Qatar के किसी भी खिलाड़ी को गोल करने का मौका नहीं दिया। दूसरे हॉफ में Ecuador ने आक्रमक खेल की बजाय रक्षात्मक रणनीति अपनाई और 2-0 से ये मुकाबला अपने नाम किया।

एक्वाडोर के कप्तान एननर वालेंसिया रहे मैच के नायक  के अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium Doha) खेले गए इस मुकाबले में Ecuador की जीत के नायक उनके कप्तान एननर वालेंसिया (Enner Valencia), जिन्होंने दोनों गोल दागे।कतर दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गयी जो फीफा के सबसे बड़े आयोजन में अपनी ही धरती पर अपना पहला मुकाबला हार गयी. मैच एकतरफा रहा. एक्वाडोर ने कतर के खिलाड़ियों को अपने गोल पोस्ट के आसपास भी फटकने नहीं दिया।इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया संगीत पर हजारों दर्शक झूमते नजर आये.

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments