ट्रंप गोल्फकोर्स में गोलीबारी PM मोदी आज देश की पहली वंदे मेट्रो सर्विस को दिखाएंगे हरी झंडी राजस्थान सीएम भजनलाल का विदेश दौरा विवादों के घेरे में आया कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 : अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक, प्रवेश पत्र 16 सितंबर से हमें छुआछूत के भाव को पूरी तरह मिटा देना है: डॉ भागवत आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि सायं 03:10 बजे तक यानी सोमवार, 16 सितंबर, 2024
राजस्थान में नहीं थमेगा भारी बारिश का दौर

मौसम

राजस्थान में नहीं थमेगा भारी बारिश का दौर

मौसम//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में बारिश ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां एक तरफ बांधों के गेट खोले गए तो वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का आज भी अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अलग-अलग जिलों में 6 से लेकर 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान में 2 सितंबर से शुरू हुआ मानसून का दौर लगातार सक्रिय है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। इधर, मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम अपडेट में 7 जिलों के लिए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, दौसा और करौली जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा करीब दो दर्जन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 9 सितंबर तक का मौसम अपडेट जारी किया है। जानते हैं 9 सितंबर तक कहां भारी और कहां अतिभारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में शुरू होने वाली है भारी बारिश
मौसम विभाग के शाम 5 बजे जारी अपडेट के अनुसार राज्य के सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। इनमें जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली, टोंक, झुंझुनू, सवाई माधोपुर समेत जिलों में आगामी तीन घंटे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही, इन जिलों में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। साथ ही जल भराव क्षेत्र में यातायात के समय लोगों को सावधानी बरतने को भी कहा है।
करीब दो दर्जन जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के शुक्रवार शाम जारी किए गए अलर्ट में करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बताई गई है। इनमें अलवर, अजमेर, पाली, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बीकानेर और जैसलमेर जिले शामिल है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इन हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए सलाह दी गई है।
आगामी 7 से 9 सितंबर तक यह रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 6 सितंबर को प्रदेश में मानसून का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, जहां प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 7 सितंबर को मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 8 और 9 सितंबर को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का जोर देखने को मिलेगा, जहां इन हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments