आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
वो मानव जाति के लिए शोध करता है और हर रोज 500 मच्छरों से खुद को कटवाता है..!

अजब-गजब

वो मानव जाति के लिए शोध करता है और हर रोज 500 मच्छरों से खुद को कटवाता है..!

अजब-गजब//Delhi/New Delhi :

वो शोध करने वाला विज्ञानी है। मानव जाति के लिए जरूरी शोध करता है। इसके लिए वह जुनूनी है। यह जुनून इस हद तक है कि वो खुद को राजाना 500 मच्छरों से कटवाता है। मच्छरों के विभिन्न लक्षणों को जानने के लिए वो हर दिन ऐसा करता है।

पैरेन रॉस नाम है उस शख्स का जो मच्छरों पर रसिर्च यानी शोध करता है। इसके लिए वह किसी और की सहायता नहीं लेता बल्कि खुद पर मच्छरों के असर को जांचने के लिए परीक्षण के तौर पर प्रतिदिन 500 मच्छरों से कटवाता है यानी अपना  खून पिलाता है। पैरेन रॉस को लोग अब 'मॉस्किटो मैन' भी कहने लगे हैं।

मच्छरों पर रिसर्च कर रहा एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम के हैंडल @60secdocs पर शेयर किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि मच्छरों के जालीनुमा पिंजड़े में पैरन अपना हाथ डालता है और सभी उसे काटने के लिए टूट पड़ते हैं। पिंजरे से हाथ निकालते ही उसे खुजली होती है और वो अपने हाथ धोता है। पैरेन के हाथों पर मच्छरों के काटने के निशान साफ नजर आते हैं।

यही नहीं, वीडियो में पैरेन यह कहते नजर आता है कि मच्छर के विभिन्न लक्षणों को जानने के लिए वो हर दिन ऐसा करता है। साथ ही मच्छर कितने समय तक जिंदा रहते हैं और उनके अंदर का बैक्टेरिया कितने एक्टिव रहते हैं इसे जानने के लिए भी वो हर दिन मच्छरों के पिंजरे में हाथ डालता है।

 

वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में पैरन कहता नजर आता है कि उसे एक वॉलेन्टियर की आवश्यकता थी जो मच्छरों से खुद को कटवा सके। वो कहता है- 'इसलिए मैं खुद अपना हाथ 10 सेकेंड के लिए अंदर डालता हूं। वो उतनी देर में मेरे हाथों पर आते हैं और काटते हैं।' यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments