आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
विनेश के तीखे सवालों का जवाब मिला; भारतीय स्पोर्ट्स के दिग्गज उतरे पहलवानों के समर्थन में; कहा झंडा फहराने वाले इन सितारों का सड़क पर न्याय मांगना बेहद दुखद 

पहलवानो के समर्थन में उतरीं दिग्गज हस्तियां

स्पोर्ट्स

विनेश के तीखे सवालों का जवाब मिला; भारतीय स्पोर्ट्स के दिग्गज उतरे पहलवानों के समर्थन में; कहा झंडा फहराने वाले इन सितारों का सड़क पर न्याय मांगना बेहद दुखद 

स्पोर्ट्स/कुश्ती/Delhi/New Delhi :

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan singh) के खिलाफ भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन को अब बल मिलता दिख रहा है जब पूरे के पूरे भारतीय स्पोर्ट्स की दिग्गज एक एक कर के पहलवानो के साथ खड़े हो रहे हैं। भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत दर्जनों पहलवान जंतर-मंतर पर डटे हैं। इन  पहलवानों को अब हॉकी और क्रिकेट खिलाड़ियों से भी समर्थन मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पहलवानों के समर्थन में अब तक नीरज चोपड़ा, अभिनव बिंद्रा ,कपिल देव, हरभजन सिंह, इरफान पठान,निखत ज़रीन स्वाति मालीवाल ,हनुमान बेनीवाल ,एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर समेत कई और खिलाड़ी, नेता और एक्टर भी सामने आए हैं और #istandwithmychampions के साथ इन पहलवानो को समर्थन दे रहे हैं,जो की ट्रेंड कर रहा है। 

किस दिग्गज ने क्या कहा , जानिए 

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने भी पहलवानों का समर्थन किया है।  हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने ट्वीट कर पहलवानों को न्याय देने की बात कही। रानी ने लिखा,
अपने साथी खिलाड़ियों को इस अवस्था में देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है।  पहलवानों ने अपने परिश्रम से देश के लिए कई मेडल्स जीते हैं। पहलवानों के साथ उचित न्याय होना चाहिए।

https://twitter.com/imranirampal/status/1651849031424036864?s=20

सानिया मिर्जा ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया. सानिया ने लिखा,
“एक महिला एथलीट के रूप में ये देखना बहुत कठिन है। पहलवानों ने हमारे देश का नाम रोशन किया है, और हमने उनके साथ इसका जश्न भी मनाया है।  ये मामला बेहद संवेदनशील है व आरोप बहुत गंभीर हैं। पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए। ”

https://twitter.com/MirzaSania/status/1651848801454542855?s=20

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे चैंपियन खिलाड़ी आज सड़क पर हैं। सहवाग ने ट्वीट कर लिखा,
“दुख की बात है कि हमारे चैंपियन खिलाड़ी, जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है। बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगए ”

https://twitter.com/virendersehwag/status/1651862105065394177?s=20

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने WFI के आरोपी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर हुई FIR  का पोस्टर साझा किया है ,जिसमे उनपर दर्ज हुए लगभग तीन दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामलों का ब्यौरा है। 

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1651832196091740160?s=20

विनेश ने उठाए थे सवाल
दरअसल प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट ने कुछ सवाल खड़े किए थे। विनेश ने कहा था कि इस मामले में क्रिकेटर्स क्यों चुप हैं? उन्होंने कहा कि उन्हें ये देखकर दुख हुआ है कि स्टार क्रिकेटर्स और दूसरे शीर्ष खिलाड़ियों में सत्ता से सवाल पूछने का साहस नहीं है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में विनेश ने बताया कि पूरा देश क्रिकेट को पूजता है, लेकिन किसी भी क्रिकेटर ने उनके मुद्दे पर बात नहीं की।  विनेश ने आगे कहा था कि वो ये नहीं चाहतीं कि कोई उनके पक्ष में बोले, लेकिन कम से कम एक निष्पक्ष संदेश तो दिया जा सकता है। उन्होंने क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग सहित सभी खिलाड़ियों के बारे में ये बात की। 

आखिरकार फंस ही गए बृजभूषण शरण सिंह; दर्ज हुईं दो FIR; पोक्सो एक्ट भी लगा ; दोपहर में मीडिया से बोले थे ' मैं मजे में हूँ '

विनेश ने अपनी बात रखते हुए अमेरिका के ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM) मूवमेंट का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के खिलाड़ियों ने नस्लवाद और भेदभाव से लड़ाई में साथ दिया था। विनेश ने आगे कहा कि ऐसा भी नहीं है कि हमारे देश में बड़े खिलाड़ी नहीं हैं। अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के दौरान उन्होंने अपना समर्थन दिया था, क्या हम इतनी भी उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 

विनेश के तीखे सवालों का जवाब मिला; भारतीय स्पोर्ट्स के दिग्गज उतरे पहलवानो के समर्थन में; कहा झंडा फहराने वाले इन सितारों का सड़क पर न्याय मांगना बेहद दुखद

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments