आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Shami Hasin Jahan Case : सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी पर आरोप- ‘क्रिकेट टूर के दौरान बनाए वेश्याओं से संबंध’

स्पोर्ट्स

Shami Hasin Jahan Case : सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी पर आरोप- ‘क्रिकेट टूर के दौरान बनाए वेश्याओं से संबंध’

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 2014 में हुआ. शादी के कुछ सालों बाद हसीना जहां ने शमी पर कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल के जादवपुर में अपनी तरफ से दर्ज कराए गए अपराधिक मामले पर लगी रोक का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि पहले सेशंस कोर्ट ने मामले पर रोक लगाई। बाद में हाई कोर्ट ने भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इस वजह से 4 साल से मामला रुका हुआ है।
मोहम्मद शमी पर हसीन जहां के आरोप
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 2014 में हुआ। शादी के कुछ सालों बाद हसीना जहां ने शमी पर कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने शमी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के आरोप लगाए। अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में फिर से उन्होंने यह आरोप दोहराए हैं। हसीन जहां ने कहा है कि क्रिकेट टूर में रहने के दौरान शमी ने वेश्याओं से संबंध बनाए। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। दहेज की भी मांग की। मोहम्मद शमी लगातार इन आरोपों को झूठा बताकर इनका विरोध करते रहे हैं।
सेशंस कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग
मोहम्मद शमी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करा चुकी हसीन जहां ने आईपीसी की धारा 498ं (दहेज उत्पीड़न) और 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने) के मामले में पश्चिम बंगाल के जादवपुर में 2018 में शमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. 2019 में सेशंस कोर्ट ने मामले पर रोक लगा दी. इस साल मार्च में कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सेशंस कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा. हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाई कोर्ट और सेशंस कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है.

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments