धर्म//Rajasthan/Jaipur :
मुस्लिमों की हज यात्रा के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से हज की उड़ानों का संचालन जल्द ही होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जयपुर एयरपोर्ट मैनेजमेंट के मुताबिक इस साल जयपुर से हज उड़ान जेद्दाह की बजाय सीधे रब्बे मुस्तफा के शहर मदीना मुनव्वरा में उतरेगी। जयपुर से मदीना के लिए यह यात्रा 21 मई से शुरू होगी और 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार संचालित होगी। इस तरह को जयपुर से मदीना के लिए रोजाना एक उड़ान संचालित होगी।
जयपुर एयरपोर्ट मैनेजमेंट के अनुसार हज के लिए बुधवार और शुक्रवार को रोजाना दो -दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी। इसी तरह मदीना से वापसी के लिए तो 4 से 11 जुलाई के बीच मदीना और मक्का से जयपुर के लिए उड़ानें रवाना होने लग जाएंगी।
राजस्थान हज ट्रेनर्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी हज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में केंद्रीय हज कमेटी से प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेंड हज ट्रेनर्स के जरिए डिजिटली हज यात्रियों को सफर से संबंधित हर तरह की जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को सफर में विशेश सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि मुफ्ती व आलिम भी हज व उमराह करने के अरकान भी हज यात्रियों को बता रहे हैं।
Comments