आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
गुजरात लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : बीजेपी 24 सीटों पर आगे, कांग्रेस 01 सीट पर आगे

राजनीति

गुजरात लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : बीजेपी 24 सीटों पर आगे, कांग्रेस 01 सीट पर आगे

राजनीति//Gujarat/Vadodara :

Gujarat India General Election Result 2024 : गुजरात लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस-आप गठबंधन अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को सुबह 8 बजे शुरू हो गई है।  राज्य की 26 सीटों में से एक सीट पर सूरत में भाजपा नेता निर्विरोध जीते हैं, जबकि 25 सीटों पर मतगणना जारी है। बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 01 सीट पर आगे चल रही है। बीजेपी लगातार दावा करती रही है कि एक बार फिर हम क्लीन स्वीप कर 26 सीटें जीतेंगे तो कांग्रेस-आप गठबंधन कहता है कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे। तो आइए जानते हैं गुजरात लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में।

इन पांच सीटों पर होगी सबकी निगाहें
गुजरात लोकसभा चुनाव के नतीजों में गुजरात की पांचों सीटों पर सबसे खास नजर रहेगी। इनमें बनासकांठा, वडोदरा, वलसाड, भरूच, छोटा उदयपुर और वलसाड शामिल हैं।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments