आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम हुआ एनकाउंटर में ढेर, खबर सुनते ही  फूट-फूट कर रोया अतीक..! 

एनकाउंटर में मारा गया असद (काले कपड़ों में ) जोकि गैंगस्टर अतीक अहमद (सफेद कपड़ों में) का पुत्र था

क्राइम

गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम हुआ एनकाउंटर में ढेर, खबर सुनते ही फूट-फूट कर रोया अतीक..! 

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

उमेश पाल हत्याकांड में  माफ़िया अतीक़ अहमद के फ़रार बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार गिराय। दोनों पर पांच -पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनका एनकांउटर झांसी में किया गया। 

एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए है। इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे।एक वीडियो में वे उमेश पाल पर गोली चलते हुए दिखे थे। उसके बाद से ये दोनों करीबन डेढ़ महीने से फरार थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। 

आज का दिन ख़राब रहा अतीक के लिए 
आज प्रयागराज में अतीक अहमद को पेशी के लिए ले जाया गया जहाँ उसे अपने बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह वही कोर्ट परिसर में फूट फूट कर रोने लगा। आज पेशी पर ले जाने के दौरान जब उसे सीजैएम कोर्ट ले जाया जा रहा था तभी उसके ऊपर किसी ने बोतल फेंक कर मारी, हालांकि वो और उसका भाई भरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच थे। कुल मिला कर अतीक अहमद का आज का दिन दहशत और दुःख भरा रहा।  

प्रयागराज में डर का दूसरा नाम बने गैंगेस्टर अतीक अहमद के फायर दिन देख कर ये मन जा रहा है की अब आपराधिक जगत में उसकी बादशाहत के दिन ख़त्म हो चुके हैं और अब उसके अपने सारे कुकर्मों का अंजाम भुगतने का समय आ गया है।  

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments