आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां

रेलवे

यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां

रेलवे//Rajasthan/Jaipur :

गर्मियों की कहीं पर शुरू हो चुकी हैं तो कहीं पर होने वाली हैं। अवकाश के दिनों में लोग यात्राएं बहुत करते हैं। इन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अगले पांच दिनों में गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चार स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के अनुसार ये गुजरात के अहमदाबाद, गांधीधाम और साबरमती स्टेशनों से शुरू की जाने वाली हैं। .ये सभी ट्रेनें शुरुआती स्टेशन से लेकर गंतव्य स्टेशन तक दो-दो फेरे लगाएंगी। पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद और गांधीधाम से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसी प्रकार रेलवे ने अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

इसी तरह पश्चिम रेलवे (Western Railway Special Trains)  ने यात्रियों की जरूरतों के मद्देनजर  अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान प्रस्ताव और वापसी में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को गोरखपुर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 06:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09485 एवं 09489 की बुकिंग 18 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 09485/09486 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को गोरखपुर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 06:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09485 एवं 09489 की बुकिंग 18 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments