आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
होटल के कमरों में रोमांस के शौकीन... कमरे में रखी पानी की बोतल को ना करें इग्नोर !

क्राइम

होटल के कमरों में रोमांस के शौकीन... कमरे में रखी पानी की बोतल को ना करें इग्नोर !

क्राइम //Delhi/New Delhi :

सोशल मीडिया पर एक महिला ने दिखाया कि एक होटल के कमरे में कहां-कहां कैमरा छिपा हो सकता है। इसमें एक जगह तो ऐसी थी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। 

आज के समय में लोग काफी ओपन माइंडेड हो चुके हैं। आज कपल्स शादी से पहले साथ रहने से नहीं हिचकते। इस वजह से वो एक-दूसरे को जानने के लिए पहले से बातचीत करने लगते हैं। ऐसे में शादी से पहले रोमांस आम बात हो गई है। भारतीय फैमिली हालांकि इतनी मॉडर्न नहीं हुई है। ऐसे में कपल्स को अपनी प्राइवेसी के लिए होटल का सहारा लेना पड़ता है। इतना ही नहीं, शादी के बाद कपल विदेशों में हनीमून मनाने जाते हैं। खुद भारत में भी कई हनीमून स्पॉट्स हैं। ऐसे में इन जगहों पर भी होटल्स में भारी मात्रा में कपल्स की बुकिंग होती है। कई होटल वाले इस मामले का फायदा उठाने के लिए इनके कमरों में हिडेन कैमरा लगा देते हैं। कपल्स के निजी पलों को कैद कर वो इसके वीडियो को बेचते हैं या फिर कपल्स को ब्लैकमेल कर पैसों की उगाही करते हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला ने ऐसी जगह के बारे में बताया, जहां नामी होटल्स चेन के वर्कर्स कैमरा छिपाते थे।
पानी की बोतल पर दें ध्यान
कई होटल्स में जैसे ही गेस्ट्स का आगमन होता है, वहां पहले से ही पानी की बोतल रखी होती है। अगर आपके कमरे में ट्रांसपरेंट बोतल रखी हुई है, तब तो चिंता की बात नहीं है। लेकिन अगर आपके कमरे में फैंसी कवर के साथ पानी की बोतल रखी हुई है तो आपके लिए ये खतरे की घंटी है। कई पॉप्युलर होटल चेन्स में जब तलाशी ली गई तो पाया गया कि इनके कवर के पीछे कैमरा छिपा हुआ था। जी हां, इसके जरिये कपल्स के प्राइवेट मोमेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा था।
आ गई है डिटेक्टिंग डिवाइज
आज के समय में ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक इक्यूप्मेंट्स आ गए हैं। इनके जरिये पता चल जाता है कि कमरे में कहां पर कैमरा लगा हुआ है। जी हां, पेन जैसा दिखाई देने वाला ये डिवाइज आपको आगाह कर देगा। कई मामलों में टीवी, अलार्म घड़ी और बाथरुम के नलों में भी कैमरा छिपाया जाता है। ऐसे में इस डिवाइज की मदद से आप अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments