आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा के ससुर ने बहु के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस को वोट देने की अपील, लोगो ने कसा तंज- घरवाले ही लड़ रहे हैं ,कौन देगा वोट 

राजनीति

बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा के ससुर ने बहु के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस को वोट देने की अपील, लोगो ने कसा तंज- घरवाले ही लड़ रहे हैं ,कौन देगा वोट 

राजनीति//Gujarat/Gandhi Nagar :

गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविंद्र जाडेजा के पिता  ने वीडियो जारी कर कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगा है। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिंह जाडेजा  का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है। जिस पर लोग मजे लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

रीवाबा जडेजा के ससुर ने वीडियो में क्या अपील की 

रविंद्र जाडेजा के पिता ने जामनगर की जनता से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए कहा, "मैं अनिरुद्ध सिंह जडेजा कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को वोट देने की अपील कर रहा हूँ। वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं विशेष रूप से राजपूत मतदाताओं से भूपेंद्र सिंह को वोट देने की अपील करता हूं।"

वहीँ दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा ने बीजेपी क लिए प्रचार करते हुए  रैली में उमड़े जनसमूह कि फोटो शेयर कीऔर उन लोगों को अपना सच्चा फैन बताया है 

लोगों ने उड़ाया मज़ाक 
 एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा कि भाई, इनके तो अपने घर ही क्लेश नहीं ख़त्म हो रहे हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया - लो भैया, डूब गई नैया। घर वाले ही साथ नहीं हैं तो जनता क्या साथ देगी। 
 एक अन्य यूज़र ने लिखा, "बीजेपी ने तो घर में ही मार करा दिया है, ये पार्टी केवल परिवार तोड़ना जानती है। एक  यूज़र ने लिखा, "जब अपने साथ नहीं तो क्या ही वोट मिलेगा। घर के लोगों ने ही नकार दिया है।वही एक और यूज़र ने एक ट्विटर हैंडल से लिखा कि अब तो हद हो गई यार, परिवार वाले ही खुद वोट देने के लिए मना कर रहे हैं।

कांग्रेस ने भी लिए मज़े 

यहाँ तक कि यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि, "गुजरात में रविंद्र जडेजा के पिता ने अपनी बीजेपी प्रत्याशी बहू के खिलाफ फिल्डिंग टाइट कर दी है! उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की है।" 
जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र सिंह जडेजा जामनगर में पत्नी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कई रैलियां कर रहे हैं।

 बता दें कि जामनगर उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा के समर्थन में रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा पहले से ही प्रचार – प्रसार में लगी हुईं हैं, वहीं वह अपनी भाभी रिवाबा जडेजा के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रही हैं।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments