आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Facebook-Instagram Down: बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम, डाउन होते ही ट्विटर पर यूज़र्स ने मचा दिया उत्पात

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन

मनोरंजन जगत

Facebook-Instagram Down: बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम, डाउन होते ही ट्विटर पर यूज़र्स ने मचा दिया उत्पात

मनोरंजन जगत//Rajasthan/Jaipur :

Facebook and Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में डाउन हो गया है। जिसके कारण सोशल मीडिया यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं। वहीं द्विटर पर लगातार #instagramdown और #facebookdown ट्रेंड चल रहा है।जानकारों के अनुसार इतने  बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अचानक से डाउन हो जाता बड़ी बात है।

दरअसल मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गया है। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। वहीं X पर पर लोगों ने शिकायत की है कि उनके सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक नहीं चल रहे हैं। दरअसल कुछ लोगों को लगा कि ये शायद इंटरनेट की दिक्क्त के कारण हो रहा है। लेकिन जब ज्यादातर लोगों के साथ ये परेशानी होने लगी तो लोगों को समझ में आया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप्प हो गए हैं। ऐसे में यूजर्स ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया। वहीं इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

बता दें लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन यूजर्स का डीटेल का ब्योरा भी गलत बता रहा है। वहीं डाउन डकटेक्टर के मुताबिक, इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन होने की परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें इसके पहले भी कई बार फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो चुका है लेकिन कुछ ही समय में परेशानी ठीक भी हो जाती थी। अब देखना होगा कि इस बार भी इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन होने की परेशानी कब खत्म हो रही है। फिलहाल इससे यूजर्स काफी परेशान हैं। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments