आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
ईपीएफ: कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर

बिजनेस

ईपीएफ: कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर

बिजनेस/बैंकिंग/Delhi/New Delhi :

नया सिस्टम आने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करने से लेकर क्लेम करने और सेटनलमेंट की पूरी प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी। साथ ही, नौकरी बदलने पर सदस्य आईडी के ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय एक नया आईटी सिस्टम लेकर आ रहा है, इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करने से लेकर क्लेम करने और सेटनलमेंट की पूरी प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी। बता दें ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए बैलेंस चेक, क्लेम सेटलमेंट, नॉमिनी और अन्य काम को पूरा कर सकते हैं।
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि अगले तीन महीनों के अंदर नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सिस्टम पर ट्रांसफर हो जाएगा, इससे क्लेम करने और बैलेंस चेक जैसी चीजें और सरल हो जाएंगी। नए सिस्टम से नौकरी बदलने पर सदस्य आईडी के ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं नया अकाउंट भी खुलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। ईपीएफओ सदस्यों की शिकायत थी कि पोर्टल पर एक बार लॉगिन नहीं होता है और होता है तो फिर से अपडेट मांगता है, जबकि यह पहले भी कई बार किया जा चुका है। वही क्लेम में भी लंबा इंतजार करना पड़ता है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments