आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
चुनावः कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनना लगभग तय, ऋषि सुनक देंगे त्यागपत्र

राजनीति

चुनावः कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनना लगभग तय, ऋषि सुनक देंगे त्यागपत्र

राजनीति///London :

भारत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंघ की सरकार ने इस बार लोकसभा चुनाव में अबकी बार चार सो पार का नारा दिया था जो कामयाब नहीं रहा। लेकिन,  ब्रिटेन में यह नारा लेबर पार्टी के लिए काम करता लग रहा है। जानकारी मिली है कि ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है और पार्टी ने अधिकतम सीट हासिल करने के कई पुराने रेकॉर्ड तोड़ते हुए 400 के आंकड़े को पार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के 650 सदस्यों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन, ब्रिटेन में कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने 410 सीटें जीत ली हैं जबकि ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी की सीटें 2019 के मुकाबले 250 सीटें कम हो गई हैं। इस चुनाव में कंजरवेटिव 119 सीटों पर सिमटती दिख रही है। बदलते परिदृश्य में लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है और वे जल्दी ही अपने  पद से त्यागपत्र दे सकते हैं।

सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी की सबसे बुरी हार है। ब्रिटेन में कंजर्वेटिव और लिबरल पार्टी के अलावा  लिबरल डेमोक्रेट ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 सीटें हासिल कर ली हैं। 2019 के चुनाव में 650 सीटों वाली संसद में कंजरवेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थी और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे। 2019 के चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी की सीटों की संख्या घटकर 203 रह गई थी। ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत के साथ ही बतौर पीएम ऋषि सुनक का सफर खत्म हो गया है। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। सुनक अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे, वह करीब 18 महीने ब्रिटेन के पीएम रहे। कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सुनक की कंजरवेटिव को सत्ता से बाहर कर दिया है। लेबर पार्टी 2010 के बाद सत्ता में आई है और साल 1997 में टोनी ब्लेयर के बाद लेबर पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत है।

लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनना तय है। स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे। इस चुनाव में उनको बड़ी सफलता मिली है। स्टार्मर साल 2015 में वो उत्तरी लंदन में हॉबर्न और सेंट पैनक्रास से सांसद बने थे। स्टार्मर के पिता एक टूलमेकर थे और उनकी मां एक नर्स के रूप में काम करती थीं। उन्होंने रीगेट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की है। स्कूल के बाद यूनिवर्सिटी जाने वाले वह अपने परिवार के पहले सदस्य बने थे। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है।

 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments