आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
 टीम इंडिया में पदार्पण के लिए तैयार  हैं यशस्वी ,पढ़िए क्या-क्या कहा क्रिकेट के दिग्गजों ने..

IPL2023 दमदार फार्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 

स्पोर्ट्स

टीम इंडिया में पदार्पण के लिए तैयार हैं यशस्वी ,पढ़िए क्या-क्या कहा क्रिकेट के दिग्गजों ने..

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Rajasthan/Jaipur :

इन दिनों बेहद दमदार फार्म में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 12 पारियों में 52.27 की औसत से और 167.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 575 रन बना चुके हैं। यशस्वी ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक ठोका। यशस्वी ने 13 गेंदों पर पचास रन ठोक डाले और अंत में 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। आईपीएल 2023 में तो वे दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाजों की भी धुनाई कर चुके हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह दिन जल्द ही आ जाएगा जब वह ब्लू जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

हरभजन ने ये कहा यशस्वी के बारे में 
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तो कहा है कि यह खिलाड़ी सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा खटखटा नहीं रहा है बल्कि इसे तोड़ रहा है।स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने कहा, 'यशस्वी जायसवाल बस टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा नहीं रहे बल्कि मुझे लगता है कि वह लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से इसे तोड़ डालेंगे। वह डोमेस्टिक क्रिकेट की अपनी दमदार फॉर्म को आईपीएल तक लेकर आए हैं। क्या दमदार टैलेंट हैं वो, इंडियन क्रिकेट टीम का फ्यूचर सुरक्षित हाथों में है।' 

रवि शास्त्री ने भी किया यशस्वी का समर्थन 
वहीं रवि शास्त्री ने कहा कि अगर भारतीय टीम का फोकस वर्ल्ड कप है, तो ऐसे में यशस्वी और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए।रवि शास्त्री बोले, 'अगर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है, तो सिलेक्टर्स को रिंकू और यशस्वी जैसे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए। इन खिलाड़ियों को फास्ट ट्रैक किया जाना चाहिए, और अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाना चाहिए। अगर सिलेक्टर्स उन्हें अभी सिलेक्ट नहीं करते हैं, तो मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या चाहिए।'

सबा करीम ने कह दी बड़ी बात 
जायसवाल के फॉर्म के कारण उन्हें आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है। पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने ट्विटर पर लिखा, "जब कोई जायसवाल और स्काई को बल्लेबाजी करते हुए देखता है, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि टी20 खेल रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ गया है।"

आकाश चोपड़ा ने तो ठोक दिया दावा
पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि गुरुवार को केकेआर के खिलाफ अपनी तूफानी पारी के बाद यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए 100 प्रतिशत खेलेंगे। बस मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए तालियां बजती रहनी चाहिए। 

 

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments