आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
एयरपोर्ट बनाने के लिए खुदाई में जमीन ने उगले 4000 साल पुराने राज़..!

ग्रीस के संस्कृति मंत्रालय से साभार

अजब-गजब

एयरपोर्ट बनाने के लिए खुदाई में जमीन ने उगले 4000 साल पुराने राज़..!

अजब-गजब//Delhi/New Delhi :

ग्रीस के आइलैंड क्रेट में 4 हजार साल पुराना ढांचा मिला है। आमजन ही नहीं वैज्ञानिक भी इस ढांचे को देखकर हैरान हैं क्योंकि ये 4 हजार साल पुरानी सभ्यता की कहानी को बयां करता दिख रहा है।  फिलहाल वे यह नहीं पता लगा पा रहे हैं कि यह ढांचा किस काम आता था।

दुनिया में ग्रीस के आइलैंड क्रेट में करीब 4000 साल पुराना ढांचा तब मिला जब वहां एक एयरपोर्ट बनाने के जरूरी बेस तैयार किया जा रहा था। बेस तैयार करते समय जब मिट्टी हटाई जा रही थी तो एक ढांचा उभर आया जिसे 4000 साल पुराना बताया जा रहा है। इस ढांचे के मिलने के बाद फिलहाल एयरपोर्ट बनाने का काम रोका जा सकता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह ढांचा किसी प्राचीन सभ्यता से जुड़ी कई पहेलियों को सुलझा सकता है, पर हैरानी इस बात की है कि वैज्ञानिकों को नहीं पता कि ये ढांचा किस काम आता था। इस वजह से इस 4000 साल (पुराने राज़ की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रीक आइलैंड क्रेट पर पुरातत्वविदों को एक प्राचीन ढांचा मिला है। न्यूज एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस के अनुसार ये ढांचा मिनोअन सभ्यता का हो सकता है जिसे 2000 से 1700 ईसा पूर्व इस्तेमाल किया जाता था। उसी दौरान क्रेट के मॉन्युमेंटल पैलेस को भी बनाया गया था।
जमीन के नीचे मिला प्राचीन ढांचा

वैज्ञानिकों के लिए समस्या इस बात की है कि मिनोअन सभ्यता से जुड़े पहले मिले ढांचों की तरह, वैज्ञानिकों को नहीं समझ आ रहा है कि इस ढांचे का काम क्या रहा होगा। ऊपर से देखने पर ये ढांचा बड़ा कार का पहिया जैसा दिखता है। इसका कुल एरिया 19 हजार स्क्वायर फीट है। ग्रीक मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के अनुसार इस ढांचे का व्यास 157 फीट है और इसकी बनावट और विशेषताएं मिनोअन के मकबरों जैसी हैं। इस जगह के पास प्राचीन काल के जानवरों की हड्डियों के अवशेष भी मिले हैं।
बनने वाला है इंटरनेशनल एयरपोर्ट
माना जा रहा है कि इस जगह पर प्राचीन काल में कई तरह के अनुष्ठान समारोह किए जाते रहे होंगे। अब इस जगह की जांच आर्कियोलॉजिस्ट्स करेंगे मगर इसकी इसकी वजह से यहां बनने वाले एयरपोर्ट का काम रुक सकता है। पापुरा हिल पर मौजूद इस ढांचे की जगह पर क्रेट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रडार स्टेशन बनना था। 2027 तक ये एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट को 1।8 करोड़ लोग सालाना इस्तेमाल करेंगे। ग्रीक सरकार अब रडार स्टेशन को बनाने के लिए कोई और जगह की तलाश करेगी, और इस जगह पर जांच होगी और पता लगाया जाएगा प्राचीन काल में ये जगह किस काम आती थी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments