धर्म//Uttrakhand/Dehradun :
बीते शनिवार यानी 22 अप्रेल 2023 से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत शुरू हो चुकी है और मंगलवार 25 अप्रेल को केदारनाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं। लेकिन, उत्तराखण्ड सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौसम की स्थितियों को देखते हुए ही इस विशेष यात्रा की योजना बनाएं।
इसका कारण यह है कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही वहां पर शनिवार और रविवार को जबर्दस्त बर्फबारी हुई। इसके अलावा मौसम विभाग का भी कहना है कि 29 अप्रेल तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यात्रियों से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत करें। बर्फबारी होने के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मौसम के अनुसार यात्रा करने की अपील की है। खराब मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिट्रेशन पर रोक लगाई है। मौसम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। सनातन धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है और इसीलिए हर साल हजारों की संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचते हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले बाबा मंदिर को सजाया जा रहा है। केदारनाथ मंदिर को सजाने कद लिए 23 क्विंटल से ज्यादा विभिन्न प्रकार के फूल लाये गए हैं। सुबह से ही मंदिर समिति द्वारा कई लोगों को मंदिर को सजाने के काम में लगाया गया है। सूत्रों का कहना है कि यद्यपि केदारनाथ धाम में आज सुबह चटक धूप है लेकिन धाम में पल-पल मौसम बदल रहा है जिससे दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। फिलहाल सुबह से ही बड़ी सख्या में बाबा के भक्त केदारनाथ पहुंचने लगे हैं, वहीं शाम तक बाबा की उत्सव डोली भी धाम पहुंच जाएगी और 25 अप्रेल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट खुल जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार 22 अप्रेल को यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा प्रारंभ हो गयी। शीत ऋतु में गंगोत्री (Gangotri Dham) और यमनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट खुलने के बाद 25 अप्रेल को (Kedarnath Dham) और 27 अप्रेल को बद्रीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट भी खोल दिए जाएंगे और दर्शन शुरू होंगे।
Comments