आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
कम नहीं डाॅन की बीवी...! अतीक की पत्नी शाइस्ता रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी

क्राइम

कम नहीं डाॅन की बीवी...! अतीक की पत्नी शाइस्ता रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी

क्राइम //Uttar Pradesh /Lucknow :

एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं अतीक की पत्नी शाइस्ता की कई कंपनियों के बारे में पता चला है। एसटीएफ जल्द इन कंपनियों के दफ्तर सील करते हुए जब्तीकरण कर सकती है।

माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का कारोबार हरियाणा तक फैला हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से फरार 50 हजार रुपये की इनामी लेडी डॉन रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी है। 
एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं उसकी कई कंपनियों के बारे में पता चला है। इसकी पुष्टि भी हुई है कि अतीक के जेल जाने के बाद से वही काले कारोबार की कमान संभाले हुए है। एसटीएफ जल्द इन कंपनियों के दफ्तर सील करते हुए जब्तीकरण कर सकती है।
काली कमाई से पूर्वांचल भर में दर्जनों धनकुबेरों को खड़ा करने वाले माफिया अतीक के जेल जाने के बाद समूचा कारोबार शाइस्ता ही देख रही है। साझीदार कंपनियों के बिजनेस पार्टनरों से हिसाब लेने से लेकर कारोबार में निवेश और नई परियोजनाएं शुरू करने का काम भी वही करती है। 
एसटीएफ की जांच में शाइस्ता के नाम से पंजीकृत रियल एस्टेट की कई ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है, जिनका संचालन हरियाणा के गुरुग्राम से किया जा रहा है। अतीक के नाम से फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से किए जाने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। 
मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड की मालकिन शाइस्ता
इसी नाम से दूसरी कंपनी शाइस्ता के नाम पंजीकृत है। गुरुग्राम से ही संचालित मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है, जिसकी मालकिन शाइस्ता ही है।
एसटीएफ ने जुटाई जानकारी
शाइस्ता के भाई फारुख और जकी के नाम से चार कंपनियों एमजे इंफ्रा लैंड एलएलपी, एमजे इंफ्रा ग्रीन प्रा.लि., एमजे इंफ्रा हाउसिंग और एमजे इंफ्रा स्टेट हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से ही किए जाने की जानकारी एसटीएफ ने जुटाई है। 
यह प्राॅपर्टी भी अतीक की
प्रयागराज के बीरमपुर में सात सौ हेक्टेयर में फैली अलीना सिटी फेज-वन व फेज-टू, बख्शी मोढा और दामूपुर में तीन सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली अहमद सिटी भी अतीक-शाइस्ता की बड़ी आवासीय परियोजनाओं के रूप में चिह्नित की गई है। 
जब्त करने की तैयारी में एसटीएफ
सैदपुर बख्शी गांव में असाद सिटी, सैदपुर आवासीय योजना, सैदपुर आवासीय योजना करेंहदा, लखनपुर आवासीय योजना और साईं विहार आवासीय योजना रावतपुर को भी अतीक के स्वामित्व वाली परियोजनाएं हैं। एसटीएफ इन्हें जब्त करने की तैयारी में है।
रोशनबाग में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स होगा जब्त
1989 में अतीक अहमद ने अपने जानी दुश्मन चांद बाबा की जिस रोशनबाग इलाके में हत्या की थी, वहीं पर उसका शॉपिंग कॉम्पलेक्स बन रहा है। इसे बनाने वाले बिल्डर को एसटीएफ ने उठा लिया है। करोड़ों रुपये के इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स का पीडीए से मानचित्र भी पास है। इसे भी जब्त करने की तैयारी है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments