आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बीवी से परेशान डॉक्टर ने ले ली पूरे परिवार की जान और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

सांकेतिक इमेज

क्राइम

बीवी से परेशान डॉक्टर ने ले ली पूरे परिवार की जान और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

क्राइम //Maharashtra/Pune :

महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर अपनी पत्नी के व्यवहार से इतना परेशान हो गया था कि इसके चलते उसने अपने पूरे परिवार की जान ले ली और बाद में, खुद भी ख़ुदकुशी कर ली।मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी मिला है,जिसमें उसने इस कृत्य को करने का दोषी अपनी पत्नी को ठहराया है। 

पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय एक पशु चिकित्सक ने महाराष्ट्र के पुणे के एक गांव में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी, अपने दो बच्चों को एक कुएं में फेंक दिया और फिर आत्महत्या कर ली।

घटना दौंड तहसील के वरवंड गांव की है और पशु चिकित्सक की पहचान डॉ अतुल दिवेकर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दिवेकर ने पहले अपने घर पर अपनी पत्नी पल्लवी दिवेकर(39 वर्ष) की गला दबाकर हत्या की और फिर अपने बेटे और बेटी, जिनकी पहचान अद्वैत(9 वर्ष) और वेदांती(6 वर्ष) के रूप में हुई है, को एक कुएं में फेंक दिया।बाद में, वह घर लौट आया और उसने खुद भी फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा कि वह मंगलवार को अपने आवास पर लटका हुआ पाया गया।सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां दंपत्ति का शव फंदे पर लटका मिला।

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर अतुल द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि उसकी पत्नी की 'यातना' उसके चरम कार्यों के पीछे का कारण थी।

पुलिस ने आगे कहा, "हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।"

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments