आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
दिल्ली बनेगा खालिस्तान... मेट्रो स्टेशन पर भारत विरोधी नारे,पुलिस अलर्ट.. स्पेशल सेल ने की गिरफ्तारी 

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भारत विरोधी नारे

क्राइम

दिल्ली बनेगा खालिस्तान... मेट्रो स्टेशन पर भारत विरोधी नारे,पुलिस अलर्ट.. स्पेशल सेल ने की गिरफ्तारी 

क्राइम //Delhi/New Delhi :

दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में स्पेशल सेल ने 'सिख फॉर जस्टिस के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है। 

जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले हैं।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन लिखने वाले सिख फॉर जस्टिस के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार  किया । अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछृताछ की जा रही है। 

दिल्ली में कहाँ-कहाँ लिखे मिले नारे  
“दिल्ली बनेगा खालिस्तान” और “खालिस्तान जिंदाबाद” जैसे खालिस्तान समर्थक नारे शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर लिखे पाए गए थे। नांगलोई में एक सरकारी स्कूल की दीवार भी विरूपित पाई गई थी। 

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा एक कथित वीडियो जारी किया गया था जिसमें मेट्रो स्टेशनों की विकृत दीवारें दिखाई गई थीं।  एसएफजे के प्रवक्ता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वीडियो में कहा था, “जी20 देशों, जब आप 10 सितंबर को दिल्ली में मिलेंगे, तो हम कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह का आयोजन कर रहे होंगे। ”

पुलिस ने कहा कि 19 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले, विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार और पीरागढ़ी सहित पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में दीवारों पर “राष्ट्र-विरोधी” और “खालिस्तान-संबंधी” भित्तिचित्र दिखाई दिए थे। 

पुलिस एक्शन मोड में 
फिलहाल मामला सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस अफवाहों और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने, आपराधिक तत्वों की पहचान करने और शहर में मॉल, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है।बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा। इसमें यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments