Manish Sisodia
क्राइम //Delhi/New Delhi :
Manish Sisodia : दिल्ली की स़ड़कों पर सिसायत गर्म है। रविवार, 26 फरवरी को शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) Manish Sisodia को गिरफ्तार कर लिया था। आज सोमवार, 27 फरवरी को उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में कोर्ट में पेश किया जाएगा। समझा जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट में सिसोदिया की कम से कम दो हफ्तों की रिमांड की मांग कर सकती है।
सीबीआई के इस एक्शन के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई है। ये प्रदर्शन केवल दिल्ली में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी किये जाएंगे। सीबीआई मुख्यालय से लेकर कोर्ट के आसपास तक पुलिस का जमावड़ा हो गया है और क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गयी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने साजिश के तहत मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। वे कट्टर ईमानदार हैं और भारत के श्रेष्ठतम शिक्षा मंत्री हैं।
उल्लेखनीय है कि Manish Sisodia को रद्द की जा चुकी शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद जांच में सहयोग ना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आप ने सिसोदिया से पूछताछ और गिरफ्तारी का विरोध किया। इस विरोध के चलते ही सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय सहित 50 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गये हैं। आज यानी सोमवार को देशभर में आम आदमी पार्टी हल्ला-बोल की तैयारी है।
यह भी बता दें कि 17 नवंबर, 2021 को दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति लॉन्च हुई। इसमें BJP ने घोटाला किये जाने के आरोप लगाए। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने की नीति से कुछ डीलरों को लाभ मिला, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी। आम आदमी पार्टी इन आरोपों से साफ इनकार किया है लेकिन सीबीआई ने इस मामले में 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की और Manish Sisodia को आरोपी नंबर 1 बनाया। इस मामले में कई बार सिसोदिया के घर पर भी रेड हुई। इसेक बाद रविवार को उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments