आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
 कंगना रनौत को लगा कोर्ट से झटका, जावेद अख्तर पर जबरन वसूली के लगाये गये आरोप किये खारिज

कोर्ट ने जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप पर दी क्लीन चिट

मनोरंजन जगत

कंगना रनौत को लगा कोर्ट से झटका, जावेद अख्तर पर जबरन वसूली के लगाये गये आरोप किये खारिज

मनोरंजन जगत//Maharashtra/Mumbai :

मुंबई कोर्ट ने कंगना रनौत की शिकायत में जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप हटा दिए लेकिन उन्हें डराने-धमकाने, विनम्रता का अपमान करने के लिए समन भेजा है। कंगना रनौत ने अपनी शिकायत में दावा किया था  कि अख्तर ने अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 2020 में उन्हें अपने पास आमंत्रित किया था।

बैठक के दौरान, रानौत ने आरोप लगाया कि जब उसने रोशन से माफी मांगने से इनकार कर दिया, तो अख्तर ने उसे धमकी दी और उसका अपमान किया, इस प्रकार उसने जबरन वसूली का अपराध किया। कंगना रनौत ने अख्तर के खिलाफ आपराधिक साजिश, जबरन वसूली और उसकी निजता पर हमला कर उसकी गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। 

6 जुलाई को रानौत का बयान दर्ज करने के बाद, अदालत ने 24 जुलाई को शिकायत पर संज्ञान लिया। आदेश में, मजिस्ट्रेट ने पाया कि हालांकि जबरन वसूली के आरोप लगाए गए थे लेकिन अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनाया गया था। अख्तर के वकील जय के भारद्वाज ने बताया कि वह समन आदेश के खिलाफ एक पुनरीक्षण आवेदन दायर करेंगे। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments