आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
वॉट्सऐप के 50 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, इनमें कहीं आपका नंबर तो नहीं....

गैजेट्स

वॉट्सऐप के 50 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, इनमें कहीं आपका नंबर तो नहीं....

गैजेट्स//Delhi/New Delhi :

इसमें भारत के अलावा अमेरिका, यूके, रूस, मिस्र, इटली और दूसरे देश भी शामिल हैं।

वॉट्सऐप के लगभग 500 मिलियन यूजर्स के फोन नंबर को सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया है।. इसे लेकर हाल ही में आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है। साल 2022 डेटाबेस से 487 मिलियन वॉट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर को बेचा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इन फोन नंबर में भारत के यूजर्स का भी डेटा शामिल है। 
वॉट्सऐप डेटा लीक में 84 अलग-अलग देशों के मोबाइल नंबर शामिल हैं। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, यूके, रूस, मिस्र, इटली और दूसरे देश भी शामिल हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के 2 अरब से ज्यादा यूजर्स करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस डेटा को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है. इसके लिए कीमत भी तय की गई है। 
अगर आपको लगता है कि आपका डेटा भी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है तो आप अपनी ईमेल आईडी के पासवर्ड को तुरंत बदल लें। इसके अलावा ईमेल आईडी के पासवर्ड को कठिन रखें ताकि हैकर्स आसानी से इसे क्रैक ना कर पाएं। अगर आपका मोबाइल नंबर लीक हुआ है तो इस केस में आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। हालांकि, आप अनजान या संदेहास्पद नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को इग्नोर करें।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments