आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
मुस्तैद  NIA ने  राजस्थान से किया आतंकी मामले के सरगना समेत दो आरोपियों  गिरफ्तार, पुणे पॉल्ट्री फार्म में दे रहे थे आईईडी प्रशिक्षण

NIA की मुस्तैदी ने किया आतंकी मामले के सरगना समेत दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

क्राइम

मुस्तैद NIA ने राजस्थान से किया आतंकी मामले के सरगना समेत दो आरोपियों गिरफ्तार, पुणे पॉल्ट्री फार्म में दे रहे थे आईईडी प्रशिक्षण

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2022 चित्तौड़गढ़ आतंकी मामले का सरगना भी शामिल है। इनसे विस्फोटक जब्त किए गए थे। एनआईए ने एक बयान में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी  ISIS से प्रेरित आतंकवादी संगठन 'SUFA' का हिस्सा थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरती नजर आ रही है। एनआईए ने मंगलवार को पिछले साल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में विस्फोटक और आईईडी की जब्ती के मामले में सरगना समेत दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग ISIS से प्रेरित आतंकवादी संगठन ‘SUFA’ का हिस्सा थे। रतलाम के रहने वाले मोहम्मद यूनुस साकी और इमान खान उर्फ ​​यूसुफ को सोमवार को एनआईए ने विशेष अदालत, जयपुर के सामने पेश किया।

गिरफ़्तारी से एनआईए को मिलेगी मदद 
एनआईए को उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी से एजेंसी को मामले में लिंक स्थापित करने, भारत में ISIS के सक्रिय सदस्यों और स्लीपर मॉड्यूल के साथ संगठन के संबंधों का पता लगाने में मदद मिलेगी। एनआईए के मुताबिक, महाराष्ट्र से गिरफ्तारी से पहले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान सक्रिय रूप से आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ाने और फैलाने में लगे हुए थे।

राजस्थान और अन्य जगहों को दहलाने का इरादा 
एनआईए ने पहले आरसी-18/2022/एनआईए/डीएलआई केस में आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली चीजों को जब्त किया था। एनआईए के अनुसार, जांच से पता चला है कि इन दोनों आरोपियों ने राजस्थान और देश की अन्य जगहों पर आतंक फैलाने के इरादे से आईईडी बनाने के लिए सामग्री और पदार्थ खरीदे थे।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments