आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
महंगाई का करंट ...अब दिल्ली वालों के लिए  10% बढ़ सकता है बिजली का बिल

राजधानी दिल्ली में बढ़ सकते है बिजली के दाम

सामाजिक

महंगाई का करंट ...अब दिल्ली वालों के लिए 10% बढ़ सकता है बिजली का बिल

सामाजिक//Delhi/ :

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर ...बहुत जल्द दिल्ली में बिजली की दर अब के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है। दिल्ली में बिजली की दर 10 फीसदी महंगी हो सकती है। DERC यानी दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि, बिजली वितरण कंपनी BSES ने DERC के पास बिजली की दर को बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे DERC ने मंजूर कर लिया है। इस मंजूरी के बाद अब दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है। ये दर अब के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी। सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नहीं। 

हालाँकि, दिल्ली सरकार ने कहा कि दरों में बढ़ोत्तरी का उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा। गर्मियों में बिजली की कीमतें बढ़ती हैं। पॉवर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट की वजह से बिजली शुल्क बढ़ा है। बिजली आपूर्ति कंपनियों का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। लगभग हर साल बिजली आपूर्ति कंपनियों बिजली खरीद समझौते में बिजली की दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर डीईआरसी से मंजूरी लेनी होती है। इस बार इसमें मंजूरी दी गई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिजली की दरों में 10 फीसदी तक के इजाफा हो सकता है। अब चूंकि इसका भार बिजली कंपनियों को उठाना पड़ता है तो बिजली उपभोक्ताओं के बिजली दरों पर भी इसका असर पड़ सकता है। 

हालांकि, बीते साल बिजली खरीद समझौते के तहत भी बढ़ोत्तरी हुई है। उस समय दिल्ली सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं पर इसका भार डालने की मंजूरी नहीं दी थी। बिजली आपूर्ति कंपनियों को ही इसका भार वहन करने का निर्देश दिया था। इस बार भी इसपर अंतिम फैसला सरकार लेगी।

डीईआरसी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली में नई बिजली दरों को तय करने कि प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। नई डीईआरसी चेयरमैन की नियुक्ति के बाद इसमें बढ़ोत्तरी की आशंका भी है। बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है। 201 से 400 यूनिट तक की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर 50 फीसदी की छूट मिलती है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments