आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
कुछ  ही देर में  होगा क्राइम सीन  रीक्रिएट अतीक अशरफ की हत्याकांड का 

आज होगा अतीक अशरफ की हत्याकांड क्राइम सीन रीक्रिएट

क्राइम

कुछ ही देर में होगा क्राइम सीन  रीक्रिएट अतीक अशरफ की हत्याकांड का 

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या का गुरुवार को सीन दोहराया जाएगा।यह सब मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर किया जायेगा जहाँ दोनों कि हत्या पूरी मीडिया कि मौजूदगी में हुई थी। इसके चलते अस्पताल के आस-पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
कुछ देर में एसआइटी की टीम हत्यारोपियों को लेकर मौके पर पहुंचेगी। इसके बाद घटना का सीन दोहराया जाएगा। अतीक व अशरफ को काल्विन अस्पताल के गेट पर 14 अप्रैल की रात गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी।

Also Read : अतीक-अशरफ की हत्या के बाद कसेगा शिकंजा फर्जी जर्नलिस्टों /चैनलों पर...यूट्यूब चैनल वालों को भी करना होगा ये काम ..!

 इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित आयोग पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व पूर्व जज बृजेश कुमार सोनी जांच के सिलसिले में गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। जांच के दौरान आयोग पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगा। 2 महीने में इस केस की जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

 काल्विन अस्पताल में बिना आईडी कार्ड के मीडियाकर्मियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अतीक-अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया गया था। बता दें कि हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में हुआ था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के वेष में आए अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून दिया था।
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments