आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
अडानी ग्रुप के विरुद्ध कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, बढ़े हुए शेयरों मे SBI, LIC के निवेश पर उठाया सवाल

अदालत

अडानी ग्रुप के विरुद्ध कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, बढ़े हुए शेयरों मे SBI, LIC के निवेश पर उठाया सवाल

अदालत//Delhi/New Delhi :

अडानी ग्रुप की कंपनियों पर विभिन्न कानूनों के तहत मुकदमा चलाने, कथित रूप से बढ़ी हुई कीमतों पर अडानी के शेयरों में  निवेश करने के भारतीय स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के फैसले पर सवाल खड़ा किया गया है। इस मामले की जांच के लिए एक कांग्रेस नेता की ओर से मंगलवार , 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। इस नयी याचिका पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी का दिन तय किया गया है।

मध्य प्रदेश की महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ जया ठाकुर द्वारा दायर याचिका में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि LIC और SBI ने अडानी एंटरप्राइजेज में ₹ 3,200 प्रति शेयर की दर से निवेश किया, जब बाजार में प्रचलित शेयर की कीमत ₹ 1,600 और ₹ 1,800 के बीच थी।

हिडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के सन्दर्भ  में इस साल अडानी समूह की कंपनियों के संबंध में दायर की गई यह तीसरी याचिका है। इस रिपोर्ट में अडानी कंपनियों पर उनके शेयर की कीमत बढ़ाने सहित धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कांग्रेस नेता जया ठाकुर की तरफ से पेश एक वकील की दलीलों पर ध्यान दिया कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है। अडानी मामले की जांच के लिए कांग्रेस नेता की ओर से दाखिल नई याचिका पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी का दिन तय किया गया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments