आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
जयपुर में मानसरोवर के प्रसिद्ध सिटी पार्क के आगंतुकों को अब से  करना होगा 20 रुपये शुल्क का भुगतान

जयपुर की मानसरोवर कॉलोनी में स्थित सिटी पार्क

राजनीति

जयपुर में मानसरोवर के प्रसिद्ध सिटी पार्क के आगंतुकों को अब से करना होगा 20 रुपये शुल्क का भुगतान

राजनीति//Rajasthan/Jaipur :

देशभर में बेहद कम समय में अपनी खास पहचान बना चुके जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए आगंतुकों को आगामी 9 मार्च से प्रवेश और वाहन पार्किंग शुल्क देना होगा। साथ ही, धुलंडी के कारण 7 मार्च को सिटी पार्क पूर्णतया बंद रखा जाएगा।

- सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए 9 मार्च से लिया जाएगा प्रवेश शुल्क

- आगंतुकों को करना होगा 20 रुपये शुल्क का भुगतान

- मॉर्निंग वॉकर्स व 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क

- प्रतिदिन घूमने वालों को 999 रुपये में मिलेगी वार्षिक पास की सुविधा

- धुलंडी के कारण 7 मार्च को पार्क रहेगा पूर्णतया बंद

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में प्रतिदिन 25 से 30 हजार आगंतुक विजिट कर रहे हैं। ऎसे में, पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए पर्याप्त रखरखाव और देखभाल बेहद जरूरी है। पार्क के बेहतर प्रबंधन के लिए 9 मार्च से पार्क में आने वालों से 20 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाएगा।

अरोड़ा ने बताया कि प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक पार्क में भ्रमण करने आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स तथा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा अर्थात प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक सिटी पार्क में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि इस समय के पश्चात नियमित आने वाले आगंतुक 999 रुपये प्रति वर्ष की दर से वार्षिक पास भी बनवा सकेंगे। 

पार्किंग दरों का हुआ निर्धारण

आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क में आने वाले दुपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं। दुपहिया के लिए (अधिकतम 3 घंटे) 20 रुपये व चारपहिया के लिए (अधिकतम 3 घंटे) का पार्किंग शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह सिटी पार्क में 10 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से प्री वेडिंग शूट तथा 50 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से फिल्म या टीवी सीरियल की शूटिंग भी की जा सकती है।

पार्क को नुकसान पहुंचाने या गंदगी फैलाने पर जुर्माना

आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए दंडात्मक कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्क में लगे स्कलप्चर पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, विद्युत उपकरण छेड़ने या पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर 1 हजार रुपये तथा पार्क में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन या गंदगी फैलाने या फूल तोड़ने पर हर बार 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

आमजन से की सहयोग की अपील

आवासन आयुक्त ने आमजन से पार्क की खूबसूरती को बनाए रखने में मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जितना अधिक खूबसूरत और आकर्षक सिटी पार्क रहेगा, उतना ही आमजन को पार्क में घूमने और गुणवत्तायुक्त समय बिताने में आनंद आएगा।

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments