आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
चित्रांशी को आईएचएमसीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (टेक्निकल) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी..!

सामाजिक

चित्रांशी को आईएचएमसीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (टेक्निकल) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी..!

सामाजिक//Rajasthan/Jaipur :

लखनऊ स्थित देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ से स्नातक (बी टेक) अमित रंजन चित्रांशी देश के उन चंद प्रतिष्ठित इंजीनियरों में एक हैं जिन्हें किसी भी सिविल परियोजना को निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए पहचाना जाता है। वे अब तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के डीजीएम (टेक्निकल) के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO टेक्निकल) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि आईएचएमसीएल NHAI का अंग है जो देश भर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) कार्यक्रम तथा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) को कार्यान्वित करता है।

बता दें कि अमित सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बड़े बुनियादी ढांचे क्षेत्र में अग्रणी भूमिकाओं में रहे हैं। उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में पंद्रह से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है। उन्हें एक उत्साही, नवोन्वेषी, टीम केंद्रित और लक्ष्य उन्मुख पेशेवर के तौर पर पहचाना जाता है। उन्होंने FIDIC, EPC, HAM और BOT मोड के तहत राजमार्ग परियोजनाओं की जिम्मेदारियों को संभाला और कुशल नेतृत्व प्रदान किया है। वे प्रशासन, कार्यों/सेवाओं की खरीद, सड़क सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण में क्रॉस-फंक्शनल अनुभव के साथ अनुबंध प्रबंधन, निर्माण प्रौद्योगिकी और परिवर्तन प्रबंधन में निपुण अधिकारी हैं।

You can share this post!

author

Ravindra Gangwar

By News Thikhana

Comments

Leave Comments