आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 : अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी में हुआ 68.66 प्रतिशत मतदान

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी में हुआ 68.66 प्रतिशत मतदान

चुनाव

लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 : अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी में हुआ 68.66 प्रतिशत मतदान

चुनाव//Rajasthan/Jaipur :

लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी  मतदान केन्द्र क्रमांक 195 पर 68.66 प्रतिशत मतदान हुआ। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के मतदान केन्द्र क्रमांक 195 विधानसभा क्षेत्र मसूदा में पुनर्मतदान हुआ। इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 753 मतदाताओं में से 517 मतदाताओं ने वोट किया। 

गुप्ता ने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजूलक्ष्मी तथा पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी.नरसिम्हा किशोर द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments