आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा जयपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा जयपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन

एजुकेशन, जॉब्स और करियर//Rajasthan/Jaipur :

श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा जयपुर तत्वावधान रविवार 30 जुलाई 2023 को कैरियर काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में आये बच्चों को समझाया गया कि किस तरह उन्हें अपने व्यवहार को समझना चाहिए और उसके अनुसार पढ़ाई के विषयों का चयन करना चाहिए। 

सेमीनार में आये विशेषज्ञों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई किस तरह करनी चाहिए और परीक्षा के दौरान किस तरह से तैयारी करनी चाहिए।  श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा के प्रतिनिधि गोविंद चतुर्वेदी ने बताया कि श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा जयपुर तत्वावधान में खोले के हनुमान जी की कृपा और परम् श्रदेय श्री राधे लाल जी चौबे जी के आशीर्वाद से  इस  कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा  के संयुक्त सचिव अंशुमान चतुर्वेदी  द्वारा की गयी। उनके अतिरिक्त मंच पर महासभा के प्रतिविधि स्वयं गोविंद चतुर्वेदी,  श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी, अर्चना चतुर्वेदी, संयोजक महिला प्रकोष्ठ,  अपुर्व दुबे, डायरेक्टर, अरित्र इंस्टिट्यूट एवं डॉ सौम्य चौबे, असिस्टेंट प्रोफेसर ,मनिपाल यूनिवर्सिटी भी मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन  के साथ हुई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सुनील चतुर्वेदी ,अध्यक्ष, श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा, जयपुर द्वारा किया गया। 
तत्पश्चात अपुर्व दुबे जी के द्वारा बच्चो के लिए सेशन लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चो को पढ़ाई के दौरान किस तरह अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बच्चो को बड़ी ही सरल भाषा मे बताया कि बच्चो को पढ़ाई किस तरह करनी चाहिए।  इनके सेशन के बाद अंशुमान चतुर्वेदी एवं महेंद्र चतुर्वेदी  द्वारा  अपूर्व दुबे जी को श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा की ओर से टोकन ऑफ रेस्पेक्ट प्रदान किया गया। 
उसके बाद डॉ सौम्य चौबे ,असिस्टेंट प्रोफेसर , मनिपाल यूनिवर्सिटी  द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग पर सेशन लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चो को किस प्रकार अपने व्यवहार के हिसाब से विषय का चयन करना चाहिए। गोविंद चतुर्वेदी एवं अर्चना चतुर्वेदी के द्वारा डॉ सौम्य चौबे को श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा जयपुर की और से टोकन ऑफ रेस्पेक्ट प्रदान किया गया। 
सेमिनार का स्थान विवेक चतुर्वेदी, डायरेक्टर, विधिमा सॉफ्टवेयर  द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। उनको भी दुर्गेश चतुर्वेदी, पुर्व मंत्री श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा जयपुर एवं देवेंद्र चतुर्वेदी पूर्व कोषाध्यक्ष, माथुर चतुर्वेदी युवा सभा,जयपुर द्वारा टोकन ऑफ रेस्पेक्ट प्रदान किया गया। इसी कार्यकम के दौरान होली उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को भी पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन पूनम चतुर्वेदी  द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्यात सभी प्रतिभागियों को युवा सभा को ओर से गिफ्ट प्रदान किये गए।  कार्यक्रम में  गोपाल चतुर्वेदी ,मंत्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा,जयपुर एवं विजय चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments