आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बिग बॉस 16 फेम गोरी नागौरी को शादी के लिए राजस्थान बुला कर जीजा ने की मारपीट, पुलिस ने सेल्फी लेकर वापस लौटाया

बिग बॉस 16 फेम गोरी नागौरी के साथ मारपीट

क्राइम

बिग बॉस 16 फेम गोरी नागौरी को शादी के लिए राजस्थान बुला कर जीजा ने की मारपीट, पुलिस ने सेल्फी लेकर वापस लौटाया

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

हरियाणा कि शकीरा कही जाने वाली गोरी नागौरी को आज हर कोई पहचानता है। टीवी के विवादित और चर्चित शो 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट रह चुकी गोरी नागौरी शो के दौरान ही चर्चा में आ गई थीं। और अब एक बार फिर वे चर्चा में हैं। दरअसल, तेज तर्रार गोरी नागौरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हैरत की बात तो यह है कि गोरी के साथ मारपीट उनकी बहन की शादी में हुई। गोरी नागोरी के साथ-साथ उनकी पूरी टीम को भी इस मामले में घसीटा गया है। गोरी नागोरी ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी है। 

गोरी नागोरी की यह इंस्टाग्राम पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। गोरी नागोरी के वीडियो में नजर आया कि भीड़ कुछ लोगों को कुर्सियों से मार रही है। इसके अलावा वीडियो में चिल्लाने की आवाज भी खूब सुनने को मिली। गोरी नागौरी ने पोस्ट में लिखा, "हेलो दोस्तों, मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ, ऐसा किसी के साथ न हो। इसलिए ही मैं वीडियो अपलोड कर रही हूं। 22 मई को मेरी बहन की शादी थी, जिसे मैं मेड़ता में करने वाली थी। लेकिन मेरे बड़े जीजा जावेद हुसैन ने वो शादी किशनगढ़ में करने के लिए कहा। हमने उनके कहने पर वहां सारा इंतजाम किया, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह सारी साजिश है। मुझे किशनगढ़ बुलाा, मुझपर और मेरी टीम पर बहुत बुरी तरह से हमला किया। मैं शिकायत करने गई तो पुलिस वालों ने मेरी शिकायत नहीं लिखी और कहा कि घर का मामला है तो घर में ही निपटाओ।"

यहां देखें गोरी नागौरी का इंस्टाग्राम पोस्ट

 

'बिग बॉस' फेम गोरी नागौरी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए आगे बताया, "पुलिस ने मुझे बहुत देर तक बैठाए रखा। मैं एक अकेली लड़की हूं घर में और मेरी मां हैं। हम सबको इनसे खतरा है। अगर मेरी  जान को कुछ भी होता है या मेरी टीम को कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार हैं। मैं दरख्वास्त करूंगी राजस्थान के लोगों से कि मेरा समर्थन करें। मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से, अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाएं। जिसकी गलती है, उसे सजा मिले।"  

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments